Good News!!! TCS के बाद अब Infosys भी अपने कर्मचारियों की करेगी वेतन वृद्धि
आईटी इंफोसिस ने घोषणा की कि, वह 1 जनवरी 2021 से सभी स्तरों पर वर्कर्स की वेतन वृद्धि और प्रमोशन करेगी. कंपनी ने Q2FY21 रिपोर्ट जारी करते हुए यह घोषणा की थी. इंफोसिस ने 20.5 प्रतिशत का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण राव ने कहा कि कर्मचारियों को Q2 के लिए विशेष प्रोत्साहन के साथ 100 प्रतिशत स्पेशल इंसेंटिव मिलेगा.
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर: आईटी इंफोसिस (IT Infosys) ने बुधवार को घोषणा की कि, वह 1 जनवरी 2021 से सभी स्तरों (All Level) पर वर्कर्स की वेतन वृद्धि (Salary) और प्रमोशन (Promotion) करेगी. कंपनी ने Q2FY21 रिपोर्ट जारी करते हुए यह घोषणा की थी. इंफोसिस ने 20.5 प्रतिशत का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण राव ने कहा कि, "कर्मचारियों को Q2 के लिए विशेष प्रोत्साहन के साथ 100 प्रतिशत स्पेशल इंसेंटिव (Special Incentive) मिलेगा."
इन्फोसिस के सीओओ प्रवीण राव (U. B. Pravin Rao) ने कहा, "कर्मचारी हमारी सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. उनके तारकीय प्रदर्शन की मान्यता के रूप में हम Q2 के लिए विशेष प्रोत्साहन के साथ-साथ 100 स्पेशल इंसेंटिव दे रहे हैं. इसके अलावा, हम 1 जनवरी से सभी स्तरों पर वेतन वृद्धि और उनका प्रमोशन करेंगे."
यह भी पढ़ें: इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के बाद शुरुआती कारोबार आई उछाल, सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत
कंपनी के बयान के अनुसार, दूसरी तिमाही में आईटी सेवाओं के लिए स्वैच्छिक उपस्थिति घटकर 7.8 प्रतिशत रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 18.3 प्रतिशत थी. बेंगलुरु में स्थित कंपनी में इस समय 2.40 लाख से अधिक कर्मचारी हैं. इंफोसिस द्वारा वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के एक हफ्ते बाद इसकी उद्योग प्रतिद्वंद्वी TCS ने घोषणा की कि वह अपने कर्मचारियों के लिए 1 अक्टूबर से वेतन वृद्धि को लागू करेगी.
Infosys Q2FY21 की रिपोर्ट
दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर फर्म इंफोसिस लिमिटेड ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए अपने शुद्ध लाभ में 20.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले 4,019 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,845 करोड़ रुपये हो गया. इस तिमाही में राजस्व 22,529 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,570 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें ऑपरेटिंग मार्जिन 25.4 प्रतिशत था. क्लाउड, डेटा और एनालिटिक्स जैसी डिजिटल सेवाओं ने इंफोसिस Q2FY21 के राजस्व में 47.3 प्रतिशत का योगदान दिया.