नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Outbreak) संकट के बीच इसरो प्रमुख के सिवन (ISRO chairman K Sivan) ने औद्योगिक क्षेत्र में अंतरिक्ष सेक्टर के योगदान की बात का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि भारत के इंडस्ट्रियल बेस को मजबूत बनाने के लिए स्पेस सेक्टर अहम रोल अदा कर सकता है. इसरो चीफ के सिवन ने कहा कि स्पेस सेक्टर भारत के औद्योगिक सेक्टर में अहम रोल निभा सकता है.
इसरो प्रमुख ने कहा कि इससे प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार और भारत के लिए विश्व में पावर हाउस बनने का सुनहरा मौका है. यह एक राष्ट्रीय नोडल एजेंसी के रूप में अंतरिक्ष प्रयासों में निजी क्षेत्र को संभालने और बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा और इसरो इससे अपनी तकनीकी विशेषता के साथ-साथ सुविधाओं को भी शेयर करेगा. यह भी पढ़ें-इसरो ने नासा और स्पेसएक्स को ऐतिहासिक मानव युक्त मिशन के लिए दी बधाई
ANI का ट्वीट-
With this, there is an opportunity for large scale employment in the technology sector and India becoming a global technology powerhouse: ISRO Chief K Sivan https://t.co/hR6gPcjZdV
— ANI (@ANI) June 25, 2020
के सिवन ने कहा कि भारत सरकार की इजाजत से इसरो ने प्राइवेट इंटरप्राइजेज के लिए स्पेस फील्ड के दरवाजे खुल गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी कंपनियों की गतिविधियों को अनुमति देने और स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए एक स्वायत्त नोडल एजेंसी की स्थापना को हरी झंडी दी है. इसका नाम भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष, संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र रखा गया है.