इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू नहीं आएंगे भारत, मध्यावधि चुनाव के चलते रद्द किया दौरा

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना भारत दौरा टाल दिया है. यात्रा से महज पांच दिन पहले उन्होंने पीएम मोदी को फोन कर इस बात की जानकारी दी. दरअसल इजराइल में मध्यावधि चुनाव आने वाले है. इसकी तैयारियों में नेतन्याहू बहुत व्यस्त है. इसलिए उन्होंने अभी भारत दौरे में असमर्थता जताई है.

पीएम मोदी और पीएम नेतन्याहू (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने अपना भारत दौरा टाल दिया है. यात्रा से महज पांच दिन पहले उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) को फोन कर इस बात की जानकारी दी. दरअसल इजराइल में मध्यावधि चुनाव आने वाले है. इसकी तैयारियों में नेतन्याहू बहुत व्यस्त है. इसलिए उन्होंने अभी भारत दौरे में असमर्थता जताई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से मंगलवार को पहले बात की और दोनों नेताओं ने 17 सितंबर को नई दिल्ली में अपनी निर्धारित बैठक को रद्द करने पर सहमति व्यक्त की. इजराइली पीएम इस साल दूसरी बार अपनी भारत यात्रा को रद्द कर रहे है. इजराइल में चुनाव से पहले फरवरी में दोनों नेताओं के मिलने का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन नेतन्याहू ने अन्य व्यस्तताओं के चलते यात्रा को रद्द कर दिया था.

एक वरिष्ठ मंत्री ने पहले जानकारी दी थी कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने भारतीय समकक्ष एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करने के लिए भारत की यात्रा पर आएंगे. इजराइल की ‘निर्माण एवं आवास’ मंत्री यीफत शाशा बिटन ने तेल अवीव में भारतीय रियल्टरों की संस्था सीआरईडीएआई के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत एक आर्थिक शक्ति है जिसके साथ इजराइल समान मूल्यों को साझा करता है. उन्होंने भारत को एक ऐसा अनूठा देश बताया, जहां यहूदियों को कभी अभियोजित नहीं किया गया.

यहूदी राष्ट्र इजराइल में अभूतपूर्व ढंग से पुन: होने जा रहे आम चुनाव से महज आठ दिन पहले नेतन्याहू की एक दिन की यात्रा के लिए नौ सितंबर का कार्यक्रम तय किया गया था. नेतन्याहू 20 जुलाई को इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में सबसे अधिक समय तक सेवारत रहने वाले व्यक्ति बन गए थे. उनसे पहले यह रिकॉर्ड यहूदी देश के प्रथम प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियोन के नाम था.

इस समय नेतन्याहू को कड़ी राजनीतिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में उनकी लिकुड पार्टी की स्थिति डांवाडोल नजर आती है.

इससे पहले नेतन्याहू ने जनवरी 2018 में भारत की यात्रा की थी, जबकि मोदी ने 2017 में इजराइल की यात्रा की थी और वह यहूदी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए थे। नेतन्याहू ने हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी की थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\