Israel Gaza War: गाजा पट्टी में अब तक 32,623 फिलिस्तीनियों की मौत- मंत्रालय
Israel-Hamas War | Photo: X

गाजा, 30 मार्च : हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में बताया कि इजराइली हमले में गाजा पट्टी में अब तक 32,623 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इजराइली सेना ने 24 घंटों के दौरान 71 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 112 को घायल कर दिया. यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बावजूद स्टिमक के मुख्य कोच बने रहने की संभावना: सूत्र

मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से मरने वाले फिलिस्तीनियों की कुल संख्या 32,623 और घायलों की 75,092 हो गई है. समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने बताया कि शुक्रवार को गाजा शहर में इजराइली युद्धक विमानों के हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 20 फिलिस्तीनी मारे गए.