IS का दावा- कश्मीर में स्थापित किया 'विलायाह ऑफ हिंद' प्रांत, भारत में पैर पसारने की योजना?

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने दावा किया कि उसने भारत में भी अपना एक प्रांत बना लिया है. आतंकी संगठन की न्यूज एजेंसी अमाक ने शनिवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया. इसके मुताबिक, आईएस द्वारा बनाए गए प्रांत का नाम विलायाह ऑफ हिंद रखा गया है.

देश Vandana Semwal|
IS का दावा- कश्मीर में स्थापित किया 'विलायाह ऑफ हिंद' प्रांत, भारत में पैर पसारने की योजना?
इस्लामिक स्टेट प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Wikimedia commons)

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने दावा किया कि उसने भारत में भी अपना एक प्रांत बना लिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कश्मीर में मुठभेड़ के बाद यह दावा किया गया है. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जिसका संबंध इसी ग्रुप से था. आतंकी संगठन की न्यूज एजेंसी अमाक ने शनिवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया. इसके मुताबिक, आईएस द्वारा बनाए गए प्रांत का नाम 'विलायाह ऑफ हिंद' रखा गया है.

बयान में दावा किया गया कि कश्मीर के शोपियां जिले के अमशीपोरा में आईएस ने भारतीय जवानों को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस दावे को खारिज कर दिया है. इस्लामिक चरमपंथियों पर नजर रखने वाले एसआईटीई इंटेल ग्रुप की निदेशक रीता काट्ज ने कहा, "आईएसआईएस ने अमशिपुरा में भारतीय बलों के साथ झड़पों का दावा करते हुए अपना नया "हिंद प्रांत" घोषित किया है."

बता दें �lass="article-header">

IS का दावा- कश्मीर में स्थापित किया 'विलायाह ऑफ हिंद' प्रांत, भारत में पैर पसारने की योजना?

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने दावा किया कि उसने भारत में भी अपना एक प्रांत बना लिया है. आतंकी संगठन की न्यूज एजेंसी अमाक ने शनिवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया. इसके मुताबिक, आईएस द्वारा बनाए गए प्रांत का नाम विलायाह ऑफ हिंद रखा गया है.

देश Vandana Semwal|
IS का दावा- कश्मीर में स्थापित किया 'विलायाह ऑफ हिंद' प्रांत, भारत में पैर पसारने की योजना?
इस्लामिक स्टेट प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Wikimedia commons)

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने दावा किया कि उसने भारत में भी अपना एक प्रांत बना लिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कश्मीर में मुठभेड़ के बाद यह दावा किया गया है. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जिसका संबंध इसी ग्रुप से था. आतंकी संगठन की न्यूज एजेंसी अमाक ने शनिवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया. इसके मुताबिक, आईएस द्वारा बनाए गए प्रांत का नाम 'विलायाह ऑफ हिंद' रखा गया है.

बयान में दावा किया गया कि कश्मीर के शोपियां जिले के अमशीपोरा में आईएस ने भारतीय जवानों को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस दावे को खारिज कर दिया है. इस्लामिक चरमपंथियों पर नजर रखने वाले एसआईटीई इंटेल ग्रुप की निदेशक रीता काट्ज ने कहा, "आईएसआईएस ने अमशिपुरा में भारतीय बलों के साथ झड़पों का दावा करते हुए अपना नया "हिंद प्रांत" घोषित किया है."

बता दें कि हाल ही में इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी का एक नया वीडियो सामने आया था. इस वीडियो  में बगदादी दहशतगर्द संगठन के प्रभाव वाले नए इलाकों के बारे में बात करता दिख रहा है. वहीं हाल ही में इस्लामिक स्टेट ने भारतीय उपमहाद्वीप पर अपनी खूंखार गतिविधियों को बढ़ाने के संकेत दिए हैं. बांग्लादेश का भी इसमें खासतौर पर जिक्र है.

यह भी पढ़ें-जिंदा है आईएस का मुखिया अबु बक्र अल-बगदादी! 5 साल बाद वीडियो में आया नजर, श्रीलंका हमले की जिम्मेदारी

सूत्रों के मुताबिक अब तक इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत का जिक्र करता रहा है. इसके जरिए वह अफगानिस्तान और उसके पड़ोस के इलाके में गतिविधियां बढ़ाता रहा है, लेकिन अब उसने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह सीधे तौर पर जम्मू-कश्मीर में दखल देने की कोशिश में है और यहां आतंकियों से सीधी डीलिंग की कोशिश कर सकता है.

एक सैन्य अधिकारी ने कहा, मुमकिन है कि कश्मीर में सोफी इकलौता आतंकी ही था, जो आईएस से जुड़ा था. कई दशकों से कश्मीर में आतंकी सुरक्षाबलों से लड़ रहे हैं. लेकिन वह इस्लामिक स्टेट की तरह नहीं हैं, जो दुनिया पर खलीफा राज कायम करना चाहता है.

-->
शहर पेट्रोल डीज़ल
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel