COVID का नया वेरिएंट XFG क्या खतरे की घंटी? देश में तेजी से बढ़ रहे इसके मामले; महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज

भारत में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बार चिंता की वजह बना है एक नया उभरता हुआ वेरिएंट XFG, जिसे INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) ने रिपोर्ट किया है.

Representational Image | PTI

COVID-19: भारत में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बार चिंता की वजह बना है एक नया उभरता हुआ वेरिएंट XFG, जिसे INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) ने रिपोर्ट किया है. INSACOG द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में इस नए कोविड वैरिएंट के 163 से मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केस की संख्या 6,491 तक पहुंच चुकी है. राज्यवार आंकड़ों के अनुसार, केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां 1,957 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 7 नए केस सामने आए हैं.

COVID 19: बार-बार क्यों लौट रहा है कोरोना? हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बताया क्यों नहीं है चिंता की जरूरत.

इसके अलावा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी केस तेजी से बढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं इस वेरिएंट के बारे में...

नया XFG वेरिएंट क्या है?

INSACOG की रिपोर्ट के अनुसार, XFG वेरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का एक नया रूप है. यह वेरिएंट कनाडा में सबसे पहले देखा गया था और अब भारत सहित कई देशों में फैल चुका है. यह वेरिएंट LF.7 और LP.8.1.2 वेरिएंट से उत्पन्न हुआ है.

XFG वेरिएंट में चार मुख्य स्पाइक म्यूटेशन (His445Arg, Asn487Asp, Gln493Glu, और Thr572Ile) पाए गए हैं, जो इसे तेजी से फैलने और शरीर की इम्यूनिटी को चकमा देने में सक्षम बनाते हैं. इसे वैज्ञानिक भाषा में “strong immune evasion” कहा जा रहा है.

XFG वेरिएंट के अब तक के केस

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 163 मामलों में XFG वेरिएंट की पुष्टि हुई है, जिनमें:

कितनी है चिंता की बात?

XFG वेरिएंट के बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तेजी से फैलने और लंबे समय तक शरीर में रहने की क्षमता रखता है. हालांकि, अब तक इसके कारण गंभीर बीमारी या मौत की ज्यादा घटनाएं सामने नहीं आई हैं. फिर भी, जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है या जिनको पहले से अन्य रोग हैं, उन्हें विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.

अब तक की मौतें और सरकारी निगरानी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 65 मौतें कोविड संक्रमण से हो चुकी हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई है.

सावधानी ही सुरक्षा है

कोविड का खतरा भले ही पहले जैसा नहीं है, लेकिन XFG वेरिएंट की मौजूदगी हमें यह याद दिलाती है कि महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है. भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें, और साफ-सफाई का ध्यान रखें.

Share Now

\