Gender Change: केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी की उस अपील को मंजूरी दे दी है, जिसमें आधिकारिक तौर पर अपना नाम और लिंग बदलने की इजाजत मांगी गई थी. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, सुश्री एम अनुसूया, आईआरएस (सीएंडआईटी:2013) ने मंत्रालय को एक याचिका प्रस्तुत की थी, जिसमें उन्होंने अपना नाम बदलकर श्री एम अनुकाथिर सूर्या करने और अपना लिंग महिला से पुरुष करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी. इसे सरकार द्वार मंजूरी दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद में तैनात भारतीय रेवन्यू सर्विस की महिला अधिकारी एम अनुसूया अपना लिंग परिवर्तन कराने के बाद अब अनुकाथिर सूर्या एम बन गई हैं. अब चीफ कमिश्नर अधिकारी को सभी आधिकारिक कागजातों में अनुकाथिर सूर्या एम के तौर पर जाना जाएगा.
जेंडर चेंज करवाकर महिला से पुरुष बन गई IRS अधिकारी
#NewsFlash | Ministry Of Finance has approved an appeal by a senior Indian Revenue Service (IRS) officer to officially change her name and gender
👉According to the order, Ms M Anusuya, IRS (C&IT:2013) submitted a petition to the ministry, requesting the government’s approval to… pic.twitter.com/DVSuq2jAXN
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) July 9, 2024
कैसे होता है जेंडर चेंज?
बता दें, जेंडर चेंज कराने का काम चुनौतियों से भरा हुआ होता है. इसके लिए सबसे पहले सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है. परमिशन लेने के लिए एक हलफनामा तैयार करना पड़ता है, जिसमें लिंग परिवर्तन के कारण और अन्य जरूरी जानकारी देनी होती है. इसके बाद अपने शहर के किसी प्रमुख समाचार पत्र में विज्ञापन देना पड़ता है. इसके बाद आवेदन जमा होता है, फिर संबंधित विभाग के अधिकारी इसकी समीक्षा करते हैं. इसके बाद आदेश जारी होता है. इस सर्जरी में लाखों रूपये का खर्च आता है.