Iron Bridge Stolen In Mumbai: मुंबई में 6000 किलो लोहे से बना पुल चोरी, ऐसे पकड़ में आए चोर; 4 गिरफ्तार

मुंबई में चोरों ने 90 फीट लंबा आयरन ब्रिज चुरा लिया. इस पुल का वजन 6 हजार किलो था. पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और 11 जून को पुल की दिशा में एक बड़ा वाहन चलता हुआ पाया.

लोहे से बना पुल (Photo Credits: Twitter)

Iron Bridge Stolen in Mumbai: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शहर में एक नाले के ऊपर बने 6 हजार किलोग्राम के लोहे के पुल को चुराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अडानी (Adani) की कंपनी की तरफ से बनाए गए एक पुल को चोरों ने गायब कर दिया था. इस मामले को मुंबई पुलिस गंभीरता से लिया. यह पुल पश्चिमी उपनगर में एक नाले पर लगया था.

इस मामले को लेकर बांगुर नगर पुलिस स्‍टेशन के अधिकारी ने बताया कि मलाड पश्चिम में 90 फुट लंबी होल का एक पुल अडानल इलेक्ट्रिसिटी कंपनी की तरफ से बिजली के तारों को बदलने के लिए नाले के ऊपर रखा गया था. अधिकारी ने आगे बताया कि नाले पर स्थायी पुल बनने के बाद कुछ महीने पहले अस्थायी ढांचे को उठाकर इलाके में दूसरी जगह ले जाया गया था. बीते 26 जून को यहां से पुल गायब हो गया, जिसके बाद बिजली कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी. ‘Dabba Trading’ Scam: 'डब्बा ट्रेडिंग' घोटाला मामले में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि इस पुल को आखिरी बार बीते 6 जून को अपनी जगह पर देखा गया था. पुलिस को पुल गायब होने की जब सूचना मिली तब पुलिस ने पुल की तलाश में वहां के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज चेक किया और 11 जून को एक बड़ी गाड़ी को ढूंढ निकाला, जो उस दिन पुल की तरफ से जा रहा था. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि उस बड़ी गाड़ी में गैस काटने वाली मशीनें थीं, जिसका उपयोग इस पुल को तोड़ने और 6 हजार किलोग्राम वजन का लोहा चुराने के लिए किया गया था.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि कंपनी के एक स्टाफ, जिसने पुल बनाने का ठेका लिया था, उसकी भी जांच की गई थी. पिछले हफ्ते इस कर्मचारी और उसके तीन साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जो पुल की चोरी हुई थी, उसे जब्त कर लिया गया है और इन चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि अडानी ग्रुप की कंपनी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बिजली सप्‍लाई करने का काम करती है, जिसके लिए महानगर में कई प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है. यह चोरी इसी एक प्रोजेक्‍ट पर काम के दौरान हुई थी. हालांकि इस मामले को अब मुंबई पुलिस ने सुलझा लिया है.

Share Now

\