अनिल अंबानी को झटका, IRDAI ने रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस को नई बीमा पॉलिसी बेचने से रोका
अनिल अंबानी (Photo Credits: PTI)

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस (Reliance Health Insurance) को नयी बीमा पॉलिसी बेचने से रोक दिया है. प्राधिकरण ने कंपनी की खराब वित्तीय स्थिति (Financial Health) को देखते हुए यह कदम उठाया है. नियामक ने रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस को अपनी पूरी वित्तीय संपत्तियों समेत मौजूदा बीमा देनदारियां रिलांयस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) को हस्तांतरित करने को भी कहा है. मौजूदा बीमा धारकों के दावों का निपटान अब रिलांयस जनरल इंश्योरेंस ही करेगी.

नियामक ने एक आदेश में कहा है कि रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस की वित्तीय स्थिति दावों के भुगतान समेत अन्य देनदारियों के लिहाज से प्रावधानों के अनुकूल नहीं हैं. अत: ऐसे हालात में उसे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा बीमा पॉलिसी बेचने देना बीमाधारकों के हित में नहीं है. यह भी पढ़ें- रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 11,262 करोड़ रुपये का हुआ नेट प्रॉफिट.

इरडा ने अपने आदेश में कहा कि रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस 15 नवंबर से बीमा बेचना बंद कर देगी और इसे अपनी वेबसाइट तथा सभी शाखाओं में स्पष्टता के साथ प्रदर्शित करेगी.