नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. इस बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लोगों को घर जाने के लिए रविवार को ऐलान किया कि देश की राजधानी दिल्ली से लॉकडाउन फेज 3 के तहत सरकार 12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलेगी. जिन ट्रेनों की बुकिंग 11 मई शाम चार बजे होगी. लेकिन लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वेबसाइट पर जब टिकट बुक करना शूरू किया तो वेबसाइट डाउन आने लगा. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत रेल विभाग से करने लगे.
हालांकि यात्रियों को होने वाली इस समस्या के बाद रेलवे विभाग की तरफ से सूचना आई कि शाम 6 बजे के बाद भारतीय रेलवे की वेबसाइट शुरू हो जाएगी. यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे 12 मई से शुरू करेगा अपनी सेवाएं, नई दिल्ली से इन जगहों के लिए चलेंगी 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें, सिर्फ irctc.co.in से की जा सकेगी बुकिंग
टिकट की बुकिंग शाम 6 बजे से होगी:
Booking for train tickets to begin at 6:00 PM: Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) pic.twitter.com/jXKWcsA8Nw
— ANI (@ANI) May 11, 2020
टिकट बुक करने को लेकर यात्री परेशान दिखें:
I hear from friends looking to book railway tickets that the @IRCTCofficial website has crashed. What's the point of restricting ticket sales to a website that can't handle the traffic surge?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 11, 2020
यात्रियों का ट्वीट:
@PiyushGoyalOffc Irctc online booking 4.10 pm 11 may 2020 unable to book newdelhi mumbai tickets
Screenshot attached. pic.twitter.com/Hv14FdRTjN
— deepaksb (@lifegenindia) May 11, 2020
बता दें कि भारतीय रेल ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरु होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा. ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी.