IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in अस्थाई गड़बड़ के चलते डाउन, रेल मंत्रालय ने कहा- शाम 6 बजे से शुरू होगी बुकिंग
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI|File)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. इस बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लोगों को घर जाने के लिए रविवार को ऐलान किया कि देश की राजधानी दिल्ली से लॉकडाउन फेज 3 के तहत सरकार 12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलेगी. जिन ट्रेनों की बुकिंग 11 मई शाम चार बजे होगी. लेकिन लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वेबसाइट  पर जब टिकट बुक करना शूरू किया तो वेबसाइट डाउन आने लगा. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत रेल विभाग से करने लगे.

हालांकि यात्रियों को होने वाली इस समस्या के बाद रेलवे विभाग की तरफ से सूचना आई कि शाम 6 बजे के बाद भारतीय रेलवे की वेबसाइट शुरू हो जाएगी. यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे 12 मई से शुरू करेगा अपनी सेवाएं, नई दिल्ली से इन जगहों के लिए चलेंगी 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें, सिर्फ irctc.co.in से की जा सकेगी बुकिंग

टिकट की बुकिंग शाम 6 बजे से होगी:

टिकट बुक करने को लेकर यात्री परेशान दिखें:

यात्रियों का ट्वीट:

बता दें कि भारतीय रेल ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरु होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा. ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी.