भारतीय रेलवे (Indian Railways) के देशभर के पंद्रह स्टेशनों के लिए कुछ स्टॉपेज के साथ चुनिंदा ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है. जिसके बाद आईआरसीटीसी ने सोमवार शाम 6 बजे से स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी थी. इस दौरान रेलवे विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 45,533 PNR जनरेट किए गए हैं और विशेष ट्रेनों के लिए 82,317 यात्रियों को आरक्षण जारी किया गया है. इस दौरान टिकट बुकिंग में कुल 16,15,63,821 रुपये प्राप्त हुए. रेलवे विभाग के ऐलान के बाद राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर जाने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसके लिए रेलवे ने दिल्ली से बड़े शहरों के बीच 15 जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. वहीं विशेष यात्री ट्रेनों में यात्रा के लिए ‘आरोग्य सेतु ऐप’ को फोन में डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है.
इसके साथ ही रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को कई नियमों का पालन करना होगा. जैसे कि यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान समय से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर आना होगा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की स्टेशन परिसर में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन में आरपीएफ टीम भी मौजूद होगी. देश में लॉकडाउन के बाद से ही रेल सेवा भी पूरी तरह से बंद है.
गौरतलब हो कि भारतीय रेलवे 12 मई यानी मंगलवार से यात्री ट्रेन सेवा डिब्रूगढ़, अगरतल्ला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम ,मडगांव, मुंबई सेंट्रल ,अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए शुरू हो जाएगी. इसके अलावा रेलवे प्रतिदिन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेने चला रही है. वहीं मंगलवार से आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए ही टिकटों की बुकिंग हो गई है.