नई दिल्ली, 16 दिसंबर: भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) मध्य भारत के प्रमुख धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों को कवर करने के लिए 8 जनवरी से 'डिवाइन महाराष्ट्र ' पर्यटक ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा. आईआरसीटीसी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह (Siddharth Singh) ने एक बयान में कहा, "आईआरसीटीसी 8 जनवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एसी डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन 'डिवाइन महाराष्ट्र' शुरू करेगा.
उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय यात्रा दिल्ली (Delhi) से 8 जनवरी को शुरू होगी और 12 जनवरी को खत्म होगी. सिंह ने कहा, "चार रात और पांच दिन के दौरे में डिवाइन महाराष्ट्र मध्य भारत में प्रमुख धार्मिक और विरासत पर्यटन स्थलों को कवर करेगा. इस यात्रा में दो ज्योर्तिलिंगों- महाराष्ट्र के नासिक (Nasik) में ˜यंबकेश्वर शिव (Yogeshwar Shiv Temple) मंदिर और औरंगाबाद (Aurangabad) में घृष्णेश्वर, शिरडी साईं (Shirdi Sai) और शनि मंदिरों और यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल एलोरा गुफाओं (Ellora Caves) को कवर किया जाएगा."
यह भी पढ़े: Kerala: देश की पहली सोलर एनर्जी से चलने वाली ट्रेन हुई शुरू, यहां पढ़ें कितने में हुआ बनकर तैयार.
उन्होंने कहा कि इस नई डीलक्स पर्यटक ट्रेन में दो बढ़िया भोजन रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, कोचों में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाज सहित कई सुविधाएं हैं. ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है. ट्रेन में सीसीटीवी कैमरों के रूप में सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है. आईआरसीटीसी ने ट्रेन में निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं.
सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) डिवाइन ट्रेन को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल 'देखो अपना देश' की तर्ज पर तैयार किया गया है. टूर पैकेज की लागत घरेलू पर्यटकों के लिए प्रति व्यक्ति 24,120 रुपये से शुरू होती है. यात्रा के दौरान सभी आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरती जाएगी.