IRCTC IPO आज बाजार में देगा दस्तक, जानिए कितना है प्राइस बैंड

रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज (सोमवार) बाजार मे दस्तक देगा. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ प्रति शेयर 315-320 रुपये के प्राइस बैंड में खुलेगा. यह संभवत: भारतीय रेलवे की इकाइयों द्वारा जारी की गई सबसे बड़ी आईपीओ है.

आईआरसीटीसी (Photo Credits: Wikipedia)

रेलवे (Railways) की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज (सोमवार) बाजार में दस्तक देगा. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ प्रति शेयर 315-320 रुपये के प्राइस बैंड में खुलेगा. इसके लिए 3 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है. यह संभवत: भारतीय रेलवे की इकाइयों द्वारा जारी की गई सबसे बड़ी आईपीओ है. इसके जरिए सरकार 635-645 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सरकार ऑफर के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 2,01,60,000 शेयर बिक्री के लिए रखेगी जिसमें 1,60,000 शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगे.

न्यूनतम बोली 40 शेयरों की है. इसलिए 40 इक्विटी शेयर के गुणक में ऑर्डर दिए जा सकते हैं. आईपीओ की आय सीधे सरकार के पास जाएगी. बता दें कि भारतीय रेलवे की लाभकारी इकाई आईआरसीटीसी ने वित्तीय वर्ष 2019 में 272.6 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2018 में 220.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. यह भी पढ़ें- इंडियन रेलवे में निवेश कर घर बैठे करें कमाई, 30 सितंबर को IRCTC IPO के जरिए मिलेगा मौका.

कंपनी के राजस्व में वित्तीय वर्ष 2018 के 1,470.46 करोड़ रुपये से वित्तीय वर्ष 2019 में 1,867.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने आईपीओ लाने के लिए अगस्त महीने में दस्तावेज भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराए थे.

Share Now

\