देशभर में शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2019) का पर्व शुरू हो चुका है. नवरात्रि के पवित्र दिनों में नौ दिनों तक माता रानी की उपासना की जाती है. इस दौरान देवी मां की आराधना करने के लिए कई लोग व्रत रखते है और सिर्फ सात्विक भोजन का सेवन करते हैं. हालांकि इस मौके पर लोग रेल सफर को टालते है. दरअसल सही भोजन मिलने में दिक्कत होने के चलते लोग व्रत के समय ट्रेन में सफर करने से बचते है. लेकिन अब ऐसे यात्रियों की परेशानी का आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) ने समाधान निकाल लिया है.
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को आईआरसीटीसी 'व्रत की थाली' (Navratri Thali) उपलब्ध कराएगी. मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष नवरात्रि के दौरान ट्रेन में सफर करने वाले व्रतधारियों को स्पेशल मील के तौर पर ‘नवरात्रि थाली’ परोसी जाएगी. इस खास थाली में केवल व्रत में खाए जाने वाला खाना शामिल होगा.
नवरात्रि थाली में साबूदाना, दूध, सेंधा नमक, कुट्टु का आटा, आलू सहित कुछ सब्जियों और फलों को परोसा जाएगा. हालांकि इस सुविधा का लाभ यात्री रेलवे नेटवर्क के कुछ रेस्तरां और रेलवे स्टेशन पर ही उठा सकते है. इसमें हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, झांसी, ग्वालियर, अंबाला कैंट, जयपुर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, वडोदरा, जयपुर, अजमेर, पटना, राजेंद्र नगर, वाराणसी, कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, हावड़ा सहित देश के 38 रेलवे स्टेशन शामिल है.
This Navratri, relish an array of traditional delicacies specially crafted for the occasion even while travelling on train. Choose from a variety of options & eat to your heart's content. To order, download IRCTC eCatering 'Food On Track' App/https://t.co/GS7hyfuZRA pic.twitter.com/v60kDlP6eb
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 1, 2019
'व्रत की थाली' ट्रेन में मंगवाने के लिए यात्री आइआरसीटीसी के ई-कैटरिंग वेबसाइट (Link) या फिर फूड ऑन ट्रैक मोबाइल एप (Download Link) से आर्डर कर सकते है. यात्री को ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के दो घंटे पहले आर्डर देना जरुरी है. रेलवे ने पिछले साल भी शारदीय नवरात्र के दौरान यात्रियों के लिए व्रत की थाली उपलब्ध कराई थी.