रेलयात्री कृपया ध्यान दें! आज रात बुक नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन ट्रेन टिकट, ये है वजह
भारतीय रेलवे (Photo Credits: PTI)

भारतीय रेल (Indian Railways) की कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण सेवा आज रात करीब 5 घंटे से ज्यादा बंद रहेगी. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और एप को मेंटेनेंस के कारण 13 जुलाई की रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 4.35 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस दौरान पैसेंजर खुद ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट (Online Reservation Ticket) नहीं निकाल पाएंगे. इसके साथ ही यात्री कंप्यूटर आरक्षण प्रणाली से संबंधित सेवाओं का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे की पूछताछ सेवा 139 सेवा भी इस दौरान बंद रहेगी.

आज रात काम नहीं करेंगी ये सेवाएं- रेलवे के मुताबिक, इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस की वजह से दिल्ली स्थित कंप्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली को करीब साढ़े 5 घंटे तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान इंटरनेट बुकिंग, पीआरएस इंक्वॉयरी, ईडीआर सेवा और रेलवे की पूछताछ सेवा 139 पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके अलावा सभी पीआरएस पर मौजूद एसएमएस की सर्विस भी इस दौरान बंद रहेंगी.

ऐसे में कोई यात्री अगले 24 घंटे में रेल यात्रा करने वाले हैं तो फिर ट्रेन से जुड़ी तमाम जानकारियां शनिवार रात 11 बजे से पहले हासिल कर लें. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इस दौरान किसी यात्री को अपनी ट्रेन या अपनी टिकट का स्टेटस जानना हो तो भारतीय रेलवे की वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाकर अपडेट ले सकेंगे. यह भी पढ़ें- रेलवे रद्द टिकटों से कर रहा मोटी कमाई, RTI में हुआ खुलासा- 1536 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाये

बता दें कि देशभर में रेलवे के विभिन्न जोनों में चल रहे मेंटेनेंस के काम के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं और इस वजह से ने शनिवार को 264 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी लिस्ट रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर जारी की गई है.