इस नवरात्र भारतीय रेलवें आपकों खिलाएगा स्पेशल 'व्रत का खाना', ऐसे करें ऑर्डर
व्रत का खाना (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने व्रत के समय सफर करनेवाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. अब रेल सफर के दौरान आप व्रत के समय खाया जानेवाला खाना आसानी से अपनी सीट पर मंगवा सकते है. दरअसल रेलवे ने नवरात्र के दिनों में व्रतधारियों के लिए 'व्रत का खाना' देने की सुविधा शुरु की है.

जानकारी के मुताबिक यह भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ई कैटरिंग मेनू में शामिल हो चुका है और इसे अभी नागपुर, अंबाला, जयपुर, इटारसी, झांसी, नासिक, रतलाम, दाउंद, मथुरा, निजामुद्दीन और लखनउ स्टेशनों पर प्राप्त किया जा सकेगा. रेलवे के मुताबिक यह विशेष सेवा इन स्टेशनों पर हाथों हाथ उपलब्ध कराई जाएगी.

आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा, ‘इस साल आईआरसीटीसी ने साल के इस दौरान ट्रेन यात्रा को आरामदेह बनाने के लिए अपनी ई-खान-पान सूची के तहत व्रत का खाना पेश कर रहा है.’ इसके लिए यात्रियों को निर्धारित यात्रा समय से कम से कम दो घंटे पहले अपने पीएनआर पर आर्डर देना होगा.

यह भी पढ़े- अब ट्रेन में सफर के दौरान यात्री ले सकेंगे आम का मजा, IRCTC की नई पहल

ज्ञात हो कि ट्रेनों में भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से आईआरसीटीसी नए रसोईघर स्थापित कर रही है और मौजूदा रसोईघरों को अपग्रेड करने का काम जारी है. इसके लिए  गत वर्ष 27 फरवरी को लागू नई नीति के अनुसार, रेलवे मंडलों को उनके द्वारा चलाए जा रहे रसोईघरों को आईआरसीटीसी को देने के आदेश दिए गए थे.

आईआरसीटीसी ने कहा था कि ई-केटरिंग सेवा को प्रोत्साहित करने और रेल यात्रियों के लिए उनकी पसंद के स्थानीय व क्षेत्रीय व्यंजन परोसने के लिए उसने डिलीवरी सेवा साझेदार ट्रैपिगो को इस कार्य में शामिल किया है. रेलवे ने वित्त वर्ष में खराब गुणवत्ता और स्वच्छता सहित खानपान सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले कैटरर्स से 4.87 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूला.

रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड का गठन रेल मंत्रालय द्वारा अपनी समस्त खानपान एंव पर्यटन गतिविधियों को नए निगम को सौंपने से मूल उद्देशय से किया गया था ताकि इन सेवाओ का व्यवसायीकरण और उन्नयन पब्लिक प्राइवेट साझेदारी के माध्यम से किया जा सके. भारतीय रेल का व्यापक कार्यक्षेत्र है तथा रोजाना लगभग 130 लाख यात्रियों को आतिथ्य एंव खानपान सेवाए उपलब्ध कराती है.