iPhone 15 Series: दिवाली फोटोग्राफी के लिए आईफोन 15 सीरीज का 48 मेगापिक्सल कैमरा बेहद जबरदस्त

जब कम रोशनी वाली दिवाली फोटोग्राफी की बात आती है, तो आईफोन 15 प्रो मैक्स के मेन 48 मेगापिक्सल कैमरे ने भारत में प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स से तारीफें बटोरी है.

iPhone 15, iPhone 15 Plus Launched

नई दिल्ली, 8 नवंबर : जब कम रोशनी वाली दिवाली फोटोग्राफी की बात आती है, तो आईफोन 15 प्रो मैक्स के मेन 48 मेगापिक्सल कैमरे ने भारत में प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स से तारीफें बटोरी है. फेमस ट्रैवल फोटोग्राफर गुरसिमरन बसरा के अनुसार, 48 मेगापिक्सल हाई रिजॉल्यूशन इमेज की नई फंक्शनलिटी एक फोटोग्राफ में ज्यादा डिटेल कैप्चर करने में सक्षम बनाती है.

उन्होंने आईएएनएस को बताया, ''आईफोन 15 प्रो मैक्स का नाइट मोड इंप्रेसिव है. सब्जेक्ट पर फोकस करने के बाद, हमें नाइट मोड के डिस्प्ले होने के समय फोन को स्थिर रखना होगा. यह कम रोशनी में भी साफ तस्वीरें लेने में सक्षम बनाता है.'' नए 5 गुना ऑप्टिकल जूम के साथ आईफोन 15 प्रो मैक्स में पोर्ट्रेट मोड है जो 120 मिमी टेलीफोटो लेंस के बराबर है. बसरा ने कहा, ''कम रोशनी में लैंप की डिटेल्स और लैंप की नेचुअल लाइट में प्रियजनों की सुंदर तस्वीर खींची जा सकती हैं. फाइनल रिजल्ट शानदार होंगे.'' यह भी पढ़ें : Lenovo और EPOS ने बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए हाई-क्वालिटी ऑडियो सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए मिलाया हाथ

फेस्टिव सीजन के साथ, कोई भी आईफोन के मेन 48 मेगपिक्सल कैमरे का इस्तेमाल करके डिटेल्स कैप्चर करने के लिए बेहतर रोशनी वाले परिवेश के वीडियो कैप्चर कर सकता है. कोई सिनेमैटिक मोड (4,000 एचडीआर) का भी एक्सपेरिमेंट कर सकता है और दिवाली के दौरान प्रियजनों के इमोशन्स को कैद कर सकता है. ट्रैवल फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता सिद्धार्थ जोशी स्टैंडर्ड वाइड लेंस के साथ शूटिंग करने की सलाह देते हैं, क्योंकि यह ज्यादा लाइट कैप्चर करता है और बेस्ट रिजल्ट देता है.

जोशी ने आईएएनएस से कहा, "अगर आप ज्यादा डिटेल्स कैप्चर करना चाहते हैं और इमेज को बाद में किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर संसाधित करना चाहते हैं तो एप्पल रॉ में शूट करें. रात के शॉट्स में हमेशा अधिक शोर होगा. इससे बचने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप अपने सब्जेक्ट पर एम्बिएंट लाइट का इस्तेमाल करें.'' अतिरिक्त रोशनी सब्जेक्ट को बेहतर ढंग से सामने लाने में मदद करेगी. अगर आप वीडियो शूट कर रहे हैं, तो घर पर सभी खूबसूरत इलेक्ट्रिकल रोशनी के साथ शूटिंग करते समय झिलमिलाहट हो सकती है.

उन्होंने कहा, ''इसे खत्म करने के लिए, कैमरा सेटिंग्स पर जाएं, 'शो पीएएल फॉर्मेट' को ऑन करें, और फिर अपने वीडियो को 25 एफपीएस (फ्रेम प्रति सेकंड) पर शूट करें. जब आप घूमेंगे तो आपके फ्रेम में रोशनी का रंग बदल जाएगा और वाइट बैलेंस भी बदल जाएगा. निर्बाध वीडियो प्राप्त करने के लिए कैमरा सेटिंग्स में व्हाइट बैलेंस को लॉक करना सबसे अच्छा है.'' वर्तमान में, एप्पल की ओर से ऑनलाइन और बीकेसी (मुंबई) और साकेत (दिल्ली) में एप्पल स्टोर्स पर स्पेशल दिवाली ऑफर हैं. कोई भी इस त्योहारी सीजन में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस खरीद सकता है और ईयरपोड्स एयरपॉड पर 50 प्रतिशत तक की छूट और 6 महीने के लिए फ्री एप्पल म्यूजिक पा सकता है.

Share Now

\