INX Media Case: पी चिदंबरम को CBI ने जिस बिल्डिंग में रखा है, कभी उसके उद्घाटन में हुए थे शामिल

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें सीबीआई की टीम पी. चिदंबरम को हिरासत में लेकर मुख्यालय पहुंची. लेकिन इस धर-पकड़ के दौरान एक इत्तेफाक ऐसा भी हुआ, पी. चिदंबरम को सीबीआई की टीम गिरफ्तार कर जिस सीबीआई दफ्तर में लेकर आई है, पी. चिदंबरम कभी इस बिल्डिंग के उद्घाटन के वक्त मुख्य अतिथि बनकर आए थे.

INX Media Case: पी चिदंबरम को CBI ने जिस बिल्डिंग में रखा है, कभी उसके उद्घाटन में हुए थे शामिल
पी. चिदंबरम उद्घाटन में हुए थे शामिल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें सीबीआई की टीम पी. चिदंबरम को हिरासत में लेकर मुख्यालय पहुंची. लेकिन इस धर-पकड़ के दौरान एक इत्तेफाक ऐसा भी हुआ, पी. चिदंबरम को सीबीआई की टीम गिरफ्तार कर जिस सीबीआई दफ्तर में लेकर आई है, पी. चिदंबरम कभी इस बिल्डिंग के उद्घाटन के वक्त मुख्य अतिथि बनकर आए थे. सीबीआई के इस नए दफ्तर का उद्घाटन साल 2011 में किया गया था. उस वक्त पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पी. चिदंबरम मुख्य अतिथि बनकर आए थे.

बता दें, देर रात सीबीआई की टीम पी. चिदंबरम को हिरासत में लेकर मुख्यालय पहुंची. उन्हें माना जा रहा है आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. गिरफ्तारी से पहले पी. चिदंबरम बुधवार को नाटकीय अंदाज में कांग्रेस मुख्यालय में प्रकट हुए और प्रेस कांफ्रेस में खुद को निर्दोष बताया. यहां से वह अपने जोर बाग स्थित आवास पहुंचे. इस बीच लुकआउट नोटिस जारी करने वाली सीबीआई और ईडी की टीम उनके घर जा पहुंची थी. घर का दरवाजा बंद था, जिसके बाद सीबीआई अधिकारी दीवार फांद कर चिदंबरम के घर में प्रवेश किए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:- आईएनएक्स मीडिया केस: DMK प्रेसिडेंट एम.के.स्टालिन ने पी चिदंबरम का किया बचाव, कहा- कानूनी तरीके से करेंगे आरोपों का सामना

वहीं पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने कहा कि जांच एजेंसियों ने कुछ लोगों के आनंद के लिए मनोरंजक ड्रामा रचा. उन्होंने चिदंबरम की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट में कहा, ड्रामा और दृश्य एजेंसियों द्वारा घटना को सनसनीखेज बनाने और कुछ लोगों के आनंद के लिए रचे गए. कार्ति ने यह बात चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा उनके जोरबाग स्थित आवास की चारदीवारी फांदने के संबंध में कही. ज्ञात हो कि सीबीआई की टीम ने आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi-NCR 'Red Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, आईएमडी ने जारी किया 'रेड अलर्ट'

Rain Red Alert: दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल, गुरुग्राम बना 'तालाब', हिमाचल में भी तबाही

Kal Ka Mausam, 14 August 2025: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

Delhi: मनजिंदर सिंह सिरसा ने अमेरिका में सरदार हरपाल सिंह पर हुए हमले की निंदा की

\