आईएनएक्स मीडिया केस: DMK प्रेसिडेंट एम.के.स्टालिन ने पी चिदंबरम  का किया बचाव, कहा-  कानूनी तरीके से करेंगे आरोपों का सामना
एम.के.स्टालिन (Photo Credit- IANS)

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम.के.स्टालिन (DMK President M.K.Stalin) ने बुधवार को कहा कि पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरमम (P. Chidambaram) विधि विशेषज्ञ हैं और वह अपने खिलाफ आरोपों का सामना कानूनी रूप से करेंगे. स्टालिन से संवाददाताओं ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इनकार किए जाने पर सवाल पूछा था, केंद्र सरकार की कार्रवाई को पूर्व मंत्री के खिलाफ राजनीतिक बदले से प्रेरित बताते हुए स्टालिन ने कहा, "चिदंबरम विधि विशेषज्ञ हैं और वह अपने खिलाफ आरोपों का सामना कानूनी रूप से करेंगे."

स्टालिन ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के संसद सदस्य गुरुवार को दिल्ली में होने वाले विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। इस प्रदर्शन में जम्मू-कश्मीर के राजनेताओं को नजरबंदी से रिहा किए जाने की मांग की जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन में 14 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं.