नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में सीबीआई (CBI) द्वारा गिरफ्तार किए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया.
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की पांच दिन की रिमांड मांगी और कहा की वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे है. जबकि चिदंबरम के वकीलों ने सीबीआई रिमांड का विरोध किया.
सीबीआई कोर्ट में कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा इस मामलें में चिदंबरम की पैरवी कर रहे है. दलील देते हुए सिंघवी ने पूरे केस में सीबीआई के रवैये को गलत करार दिया है. उधर कोर्ट से पी चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने सीबीआई के सभी सवालों के जवाब दिए. जबकि सीबीआई ने कहा कि बिना रिमांड के जांच पूरी करना संभव नहीं है.
यह भी पढ़े- पी चिदंबरम से सीबीआई ने पूछे ये 20 सवाल..
मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि चिदंबरम की औपचारिक पूछताछ कल गिरफ्तारी के बाद रात 12 बजे के बाद शुरू हुई, उस समय सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला खुद मुख्यालय के सभी शीर्ष अधिकारियों के साथ मुख्यालय में मौजूद थे. चिदंबरम के ज्यादातर जवाब 'अस्पष्ट' हैं, कई जवाब 'स्पष्ट' नहीं हैं और कुछ 'जवाबहीन' हैं.
INX Media Case: Special CBI Court sends former Union Finance Minister #PChidambaram to CBI custody till August 26. pic.twitter.com/M27WmSuI8x
— ANI (@ANI) August 22, 2019
गौरतलब हो कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया मामले से संबंधित सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद कल रात में ही चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था.