VIDEO: कानपुर में ऑटो चालक के साथ पुलिस कर्मी ने की थी अभद्रता, इच्छामृत्यु की मांग लेकर शख्स पहुंचा था डीएम ऑफिस, अब कलेक्टर के साथ तिरंगा फहराकर दिया गया सम्मान
कानपुर में कुछ दिन पहले एक ऑटो चालक के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी और इसकी शिकायत लेकर ऑटो चालक डीएम ऑफिस पहुंचे और इसके बाद जो हुआ, वह ऑटो चालक ने कभी सोचा नहीं होगा. ऑटो चालक को स्पेशल गेस्ट के रूप में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बुलाया गया.
![VIDEO: कानपुर में ऑटो चालक के साथ पुलिस कर्मी ने की थी अभद्रता, इच्छामृत्यु की मांग लेकर शख्स पहुंचा था डीएम ऑफिस, अब कलेक्टर के साथ तिरंगा फहराकर दिया गया सम्मान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/135-124-1.jpg)
कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर में कुछ दिन पहले एक ऑटो चालक के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी और इसकी शिकायत लेकर ऑटो चालक डीएम ऑफिस पहुंचे और इसके बाद जो हुआ, वह ऑटो चालक ने कभी सोचा नहीं होगा. ऑटो चालक को स्पेशल गेस्ट के रूप में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बुलाया गया. ऑटो चालक ने डीएम के ऑफिस पहुंचकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी. इसके बाद ऑटो चालक को डीएम ने समझाया और उनकी पूरी बात सुनी.
इसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को जांच का आश्वासन भी दिया. इसके बाद 26 जनवरी के कार्यक्रम में इस ऑटो चालक को निमंत्रण भी दिया. आज के कार्यक्रम में कलेक्टर के साथ ऑटो चालक ने भी तिरंगा फहराया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Shyamtiwariknp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: बीवी मांग रही है ₹1 करोड़ का देहज, सरकारी नौकरी लगने पर बदल गया व्यवहार; कानपुर के युवक ने पुलिस से मांगी मदद
ऑटो चालक ने फहराया डीएम के साथ तिरंगा
क्या हुआ था मामला ?
जानकारी के मुताबिक़ कुछ दिन पहले ऑटो चालक राकेश सोनी निवासी हनुमंत विहार ने कहा कि बीते दिनों नौबस्ता चौराहे पर वह सवारियों के लिए खड़ा था. मौके पर कई ई रिक्शा वाले भी खड़े थे. इसी बीच यातायात इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसके साथ अभद्रता की.इसकी शिकायत उसने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.इसके बाद वह डीएम कार्यालय पहुंचा.जहां आंखों में आंसू लिए उसने इच्छा मृत्यु की मांग की.
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत सुनी और किया आमंत्रित
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने ऑटो चालक को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अफसर को बुलाया और बोले ऑटो चालक को 26 जनवरी के अवसर पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया जाए. डीएम के आदेश पर सक्रिय हुआ ऑफिस से ऑटो चालक को आमंत्रण पत्र भेजा.शुक्रवार को मिले पत्र में राकेश सोनी को स्पेशल गेस्ट बनाये जाने की जानकारी दी गई. निमंत्रण मिलने के बाद ऑटो चालक भी डीएम ऑफिस पहुंचे और डीएम की बगल की कुर्सी पर उन्हें बैठाया गया और ऑटो चालक राकेश सोनी को सम्मान दिया.