International Yoga Day 2024: पहले देश के नाम संदेश, श्रीनगर में अब लोगों के साथ पीएम मोदी का योग, यहां देखें कार्य्रकम लाइव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है. श्रीनगर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होकर हजारों लोगों के साथ योग कर रहे हैं.

(Photo Credits ANI)

International Yoga Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है. श्रीनगर में आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रधानमंत्री शामिल हुए. पहले प्रधानमंत्री  के लिए योग को लेकर कार्यकम डल झील के पास रखा गया था. लेकिन श्रीनगर में  बारिश के चलते कार्यक्रम का स्थान बदला दिया गया है. अब प्रधानमंत्री समेत अन्य के लिए श्रीनगर के SKICC हॉल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.  जहां पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री पहले देश के नाम अपना संबोधन किया. इसके बाद श्रीनगर आयोजित योग कार्यकम में प्रधानमंत्री शामिल हुए.

प्रधानमंत्री ने योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अब दुनिया में जहां भी जाता हूं, वैश्विक नेता अब योग की बातें करते हैं. जिसे भी मौका मिलता है, वह योग की चर्चा शुरू कर देता है. दुनियाभर से लोग ऑथेंटिक योग सीखने भारत आते हैं. आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है. यह भी पढ़े: International Yoga Day 2024 Messages: हैप्पी योगा डे! प्रियजनों संग शेयर करें ये शानदार हिंदी Slogans, WhatsApp Wishes और Facebook Greetings

 

यहां देखें प्रधानमंत्री का योग लाइव:

यहां देखें लाइव:

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यहां देखें लाइव :

वहीं दूसरे नेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे उत्तर प्रदेश के मथुरा में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके योग कर रहे हैं.

राजनाथ सिंह मथुरा में कर रहे हैं योग:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "मुझे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग प्रेमियों के साथ योग करने का अवसर मिला. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग दुनिया के हर कोने तक पहुंच गया है.

Share Now

\