अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2021) पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मिशन शक्ति (Mission Shakti) अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत औद्योगिक विकास विभाग महिला उद्यमियों (Entrepreneurs) में महिला रोल मॉडल का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया. आज महिला कल्याण व बाल विकास सेवा एवं Nutritional department ने ऐसी महिलाओं का चयन किया , जिन्होंने समाज में बच्चों व महिलाओं के विकास व सुरक्षा व संरक्षण के लिए असाधारण काम किया है.
इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्यमियों ने स्टेज पर आकर अपना इंट्रोडक्शन दिया और अपनी मुश्किल जर्नी लोगों से शेयर की. कार्यक्रम में कई राज्य की महिला उद्यमियों को आमंत्रित किया गया. इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों महिलाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम में बीजेपी सरकार द्वारा किए कार्यों की भी जानकारी दी गई.
बात दें कि शनिवार 7 मार्च को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने घोषणा की कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को जिले के ऐतिहासिक स्मारकों में मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, यह कदम 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत उठाया गया है. अधिसूचना के अनुसार, "8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, महिलाओं को शहर में छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी में मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा."
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को पहचानने के लिए हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाता है. इस वर्ष, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 का थीम 'Choose to Challenge’है.