Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test 2025 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान (Photo Credit: X)

Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team 2nd Test 2025 Live Streaming: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा पर समाप्त हुआ. इस मैच में जिम्बाब्वे की पहली पारी 586 रनों पर सिमट गई. जवाब में अफगानिस्तान टीम की पहली पारी पांचवें दिन 699 रनों पर सिमटी. इसके बाद जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए और मैच ड्रा पर खत्म हुआ. अब सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर दोनों टीमों के नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: New Zealand vs Sri Lanka 3rd T20 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी यानी गुरुवार से भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां देखें?

भारत में टीवी चैनल पर जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि टेस्ट सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से दूसरा टेस्ट मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

अफगानिस्तान टीम: सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, जिया-उर-रहमान, एएम गजनफर, नावेद जादरान, जहीर खान, इकराम अलीखिल, रियाज हसन , जहीर शहजाद, बहिर शाह, बशीर अहमद, इस्मत आलम, यामीन अहमदजई, फरीद अहमद मलिक

जिम्बाब्वे टीम: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), बेन कुरेन, ताकुद्ज़वानाशे कैटानो, सीन विलियम्स, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, ब्रैंडन मावुता, न्यूमैन न्यामुरी, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुद्ज़वा चटैरा, जॉनाथन कैंपबेल, तदिवानाशे मारुमनी , रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, न्याशा मायावो