Majhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की मांग, महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना के फार्म की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाए

महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र महिलाओं के खाते में दिसंबर महीने की 6वीं क़िस्त आ रही है. लेकिन बड़ी संख्या में महिलाएं और सामाजिक संगठनों ने सरकार से अपील की है कि इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया को फिर से शुरू करें

(Photo Credits: File Image)

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र महिलाओं के खाते में दिसंबर महीने की 6वीं क़िस्त आ रही है. लेकिन बड़ी संख्या में महिलाएं और सामाजिक संगठनों ने सरकार से अपील की है कि इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया को फिर से शुरू करें. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनके जीवन स्तर में सुधार करना है, लेकिन कुछ वजहों से बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन नहीं कर सकी थी. ऐसे में आवेदन बंद होने के कारण कई योग्य महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रही हैं. वे चाहती हैं कि सरकार इस योजना के आवेदन की प्रकिया को फिर से सुरु करने ताकि वे आवेदन कर सकें. यह भी पढ़े: Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना की 6वीं क़िस्त इस महीने कब होगी जारी, क्या नए फ़ार्म के लिए फिर से आवेदन होंगे शुरू, यहां जानें सब कुछ

जानें सरकार ने क्या कहा

महिलाएं भले ही फार्म को फिर से शुरू करने को लेकर लेकर मांग कर रही है. लेकिन महाराष्ट्र सरका र्की तरफ से आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू किया जायेगा या नहीं. इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

जुलाई महीने में शुरू है यह योजना

माहराष्ट्र में लाडली बहन योजना जुलाई महीने से शुरू है. इस योजना के तहत 21 से 65 साल की महिलाओं को 1500 रुपये दिए जा रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव से पहले पात्र महिलाओं को सरकार ने नवंबर महीने तक 7500 हजार रुपये दे चुकी है. वहीं दिसंबर महीने की 6 वीं क़िस्त पिछले एक हफ्ते से आ रही है.

जानें माझी लड़की बहन योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन

 

लाडकी बहन योजना का क्या है उद्देश्य

उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को वित्तीय सहायता मिलती है.

Share Now

\