Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं को कब से मिलेंगे ₹2500, क्या है पात्रता और कैसे करें आवेदन; जानिए 'महिला समृद्धि योजना' से जुड़ी ताजा अपडेट
Representative Image Created Using AI

Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की जनता ने इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जनादेश दिया है और 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था. अब जब पार्टी सरकार बनाने जा रही है, तो दिल्ली की महिलाएं यह जानना चाहती हैं कि उनके बैंक अकाउंट में 2500 रुपये कब से आएंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2025 से इस योजना की शुरुआत हो सकती है और अगले महीने से यह पैसे बैंक अकाउंट में आने लगेंगे.

ये भी पढें: Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की महिलाओं को कब मिलेगी लाडकी बहिन योजना की फरवरी की किस्त? यहां जानें

खाते में कब से आएंगे 2500 रुपये?

दरअसल, दिल्ली चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के मौके पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह मिलना शुरू हो जाएगा. यानी दिल्ली सरकार जल्द ही इस योजना को लागू कर सकती है

किन महिलाओं को मिलेगा फायदा?

यह योजना दिल्ली की निवासी महिलाओं के लिए लागू होगी. योजना की पात्रता को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. कौन सी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा, इस पर सरकार जल्द ही स्पष्टीकरण देगी.

रजिस्ट्रेशन और आवेदन कैसे करें?

अभी तक रजिस्ट्रेशन या आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सरकार जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी जारी करेगी.