Ladki Bahin Yojana 8th Installment: लड़की बहिन योजना की फरवरी वाली किस्त कब मिलेगी, क्या इस बार खाते में ₹2,100 आएंगे? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
माझी लाडकी बहीण योजना (Photo Credits: Archived, Edited, Symbolic Image)

Ladki Bahin Yojana 8th Installment: लाडकी बहिन योजना के तहत हर महीने ₹1500 की किस्त मिलने वाली महिलाओं को अब फरवरी महीने की किस्त का इंतजार है. अब तक इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में कुल सात किस्तों (जुलाई से जनवरी तक) में ₹10,500 जमा किए जा चुके हैं. अब महिलाएं यह जानना चाहती हैं कि फरवरी महीने की किस्त कब तक उनके खाते में जमा होगी. जानकारी के मुताबिक, हर महीने की 15 तारीख के बाद किस्त ट्रांसफर की जाती है.

ऐसे में संभावना है कि फरवरी की किस्त भी 15 फरवरी के बाद जारी की जाएगी.

ये भी पढें: Kisan Credit Card Limit: किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, 4% ब्‍याज पर कैसे मिलेंगे 5 लाख रुपये? जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

₹2100 की किस्त कब से मिलेगी?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति सरकार ने वादा किया था कि अगर वे सत्ता में लौटते हैं तो लाडकी बहिन योजना की राशि ₹1500 से बढ़ाकर ₹2100 कर दी जाएगी. अब चुनाव जीतने के बाद सरकार इस पर विचार कर रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण के दौरान कहा था कि बजट सत्र में इस पर फैसला लिया जाएगा. इसका मतलब है कि नए वित्तीय वर्ष (अप्रैल 2025) से ₹2100 की राशि दी जा सकती है.

योजना की राशि वापस लेने की अफवाहें

चुनाव खत्म होने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सरकार महिलाओं से लाडकी बहिन योजना की राशि वापस ले रही है. इस पर राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया कि ये खबरें पूरी तरह गलत हैं. विभाग के सचिव अनुप कुमार यादव ने कहा कि सरकार किसी भी लाभार्थी से राशि वापस नहीं ले रही है और यह योजना पहले की तरह जारी रहेगी.

महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं

लाडकी बहिन योजना की फरवरी की किस्त 15 फरवरी के बाद आने की संभावना है और ₹2100 की राशि बढ़ाने पर सरकार बजट में फैसला लेगी. जो भी अफवाहें चल रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं. इसलिए महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है, योजना का लाभ लगातार मिलता रहेगा।