Mahila Samman Yojana Delhi: दिल्ली में महिलाओं के खाते में कब आएंगे ₹2500? जानिए 'महिला सम्मान योजना' की पहली किस्त से जुड़ा ताजा अपडेट
(Photo Credits Twitter)

Mahila Samman Yojana Delhi: दिल्ली में जल्द ही 'महिला सम्मान निधि' की पहली किस्त जारी हो सकती है. इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी की महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की महिला सम्मान राशि भेजने का वादा किया था. 30 मई को सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि महिला सम्मान राशि के लिए एक प्रक्रिया बनाई जा रही है, ताकि एक बार जरूरतमंद महिला का रजिस्ट्रेशन हो जाए तो उसे लाभ मिलता रहे.

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि योजना का लाभ पाने वाली महिलाएं इस योजना के दायरे में आएं. इसीलिए इसमें समय लग रहा है.

ये भी पढें: महिला दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान! देश की इन दिग्गज महिला अचीवर्स ने संभाला पीएम मोदी का X अकाउंट

खाते में कब आएगा ₹2500?

हालांकि दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बने चार महीने बीत चुके हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि चुनाव से पहले वादा की गई 2500 रुपये की 'महिला सम्मान राशि' अभी तक दिल्ली की महिलाओं को क्यों नहीं मिली है?

याद दिला दें कि चुनाव प्रचार के दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च महिला दिवस के दिन महिलाओं के खाते में पहली किस्त भेजने का वादा किया था. पोर्टल भी लॉन्च हुआ, और खूब प्रचार हुआ कि कैसे हर योग्य महिला को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. लेकिन अब चार महीने बीत चुके हैं और एक भी महिला को एक भी रुपया नहीं मिला है.

महिलाओं का टूटने लगा है सब्र

कई महिलाओं ने पोर्टल पर जाकर जानकारी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ना कोई रजिस्ट्रेशन लिंक मिला, ना ही प्रक्रिया को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश. इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर भी नाराजगी जताई जा रही है. कुछ महिलाएं पूछ रही हैं, "अगर बजट में पैसा आवंटित हो चुका है, तो फिर इतने महीने क्यों लग रहे हैं?"

क्या हो सकता है अगला अपडेट?

सरकार की तरफ से अभी कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई की शुरुआत में शुरू हो सकती है. इसके बाद पहली किस्त अगस्त से महिलाओं के खातों में आ सकती है. हालांकि, जब तक सरकार की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं होती, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है.