आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक प्रमुख पहचान पत्र होने के साथ ही एक बेहद जरुरी सरकारी डॉक्यूमेंट भी है. इसमें आधार धारक की पूरी डिटेल्स होती है. यह डिटेल्स कई जगहों पर काम आती है. आधार पर व्यक्ति का पूरा नाम, पता और जन्म तिथि आदि जानकारियां होती हैं. आधार को विभिन्न क्षेत्रों में पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है. आज के समय में आधार छोटे बच्चों के लिए भी उतना ही आवश्यक है जितना अन्य लोगों के लिए. फर्जी Aadhaar से बहुत बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं आप, घर बैठे ऐसे करें वेरीफाई,
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि नीला आधार कार्ड क्या होता है. नीले रंग का 12 अंकों का आधार 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है. यह 5 साल बाद अमान्य हो जाता है, इसे फिर से अपडेट करना होता है.
आमतौर पर आधार कार्ड सफेद कागज पर काले रंग में छपे होते हैं. लेकिन 5 साल से छोटे बच्चों के लिए इसका रंग बदल जाता है. यूआईडीएआई द्वारा बच्चों के लिए जब जो आधार कार्ड जारी किया जाता है उसका रंग नीला होता है. इस Blue Aadhaar Card को ‘Bal Aadhar’ भी कहा जाता है. UIDAI के मुताबिक नवजात बच्चे का आधार कार्ड (Aadhaar Card) बर्थ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड के जरिए बनता है.
कैसे करें अप्लाई
- अपने बच्चे के साथ आधार केंद्र में जाएं और अधिकारी को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल के डिस्चार्ज का पेपर दिखाएं. इसके साथ ही माता पिता अपना आधार भी साथ लेकर जाएं.
- ध्यान दें कि आपके आधार के तहत ही नीला आधार कार्ड दिया जाएगा.
- बच्चे की फोटो क्लिक की जाएगी और इसके बाद कुछ वेरिफिकेशन किया जाएगा.
- वेरिफिकेशन के बाद आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर मैसेज आएगा. इसके 60 दिन के अंदर नीला आधार कार्ड जारी हो जाएगा.
नीले आधार कार्ड के तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नामांकन किया जाता है. 5 साल के बाद आपको अपने शिशु के आधार को अपडेट करना होगा, इसके बाद नया आधार 15 साल की उम्र तक वैलिड होगा.