Aaj Ka Mausam, 2 March 2025: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Photo- X/@Indiametdept

Aaj Ka Mausam, 2 March 2025: देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. उत्तर भारत में जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी राज्यों में बारिश और तेज हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 2-3 दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंचेंगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार, 2 मार्च 2025 के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.

ये भी पढें: मौसम में सुधार के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से खोला गया

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि दिन में धूप निकलने के बाद मौसम सुहावना बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 4 और 5 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पहड़ी राज्यों में बर्फबारी बनी आफत

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई हैं. हिमाचल में लैंडस्लाइड के कारण 4 नेशनल हाईवे समेत 450 से ज्यादा सड़कें अब भी जाम हैं. वहीं, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है. उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन के बाद हालात बिगड़ गए हैं.

यूपी और राजस्थान में आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के झुंझुनू, बीकानेर, चुरू, सीकर, जयपुर, अलवर और धौलपुर समेत कई जिलों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी तरह यूपी के रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बहराइच और गोंडा समेत कई जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, मदुरै और कोयंबटूर समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के अनुसार अपनी तैयारियां रखें।