Voter ID Update: 18 साल से पहले भी बनवा सकते हैं वोटर आईडी, इस नए नियम के बारे में जानें सबकुछ
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Social Media)

Voter ID Update: हमारे देश में 18 साल की उम्र से वोटिंग का अधिकार है, लेकिन हममें से… कईयों के साथ ऐसा हुआ होगा कि पहली बार वोटिंग करने के वक्त आपकी आयु 18 से ज्यादा हो गई होगी, या कहें कि… आपने 20 या 21 साल की उम्र में पहली बार वोटिंग की होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि तब तक आपका वोटर लिस्ट (Voter List) में नाम ही नहीं होगा और वोटिंग लिस्ट में नाम ऐड करवाने के लिए फॉर्म भरने और तमाम तरह की औपचारिकता पूरी करने के बीच… अगर चुनाव आता भी है… तो आप वोट नहीं कर पाते, क्योंकि आपका वोटर आईडी तब तक बना ही नहीं होता. लेकिन अब युवाओं को इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अब देश के 17 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाता (Youth Voter) सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए एडवांस से एप्लीकेशन दे सकते हैं और अब वोटर लिस्ट में साल में 4 बार नाम दर्ज करवा सकते हैं. 1 जनवरी को 18 वर्ष का होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! जल्द मिलेगा प्रमोशन- सरकार ने की बड़ी घोषणा

क्या हुआ बदलाव

दरअसल अब तक 1 जनवरी तक की तारीख तक जो युवा 18 साल की उम्र के हो चुके हैं उन्हें ही वोटिंग फॉर्म भरने के अनुमति थी.. और अगर कोई 2 जनवरी को 18 साल का पूरा हो रहा है तो उसे वोटर लिस्ट में नाम लिखवाने के लिए साल भर इंतजार करना होता था. लेकिन अब साल में चार बार 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को नाम रजिस्टर करवा सकेंगे.

इसके साथ ही चुनाव आयोग (Election Commission) वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) को आधार कार्ड से लिंक (Link To Aadhar Card) करा रहा है. इस कदम से एक से ज्यादा फर्जी वोटर आईडी रखने वाले पर भी लगाम लगेगी. यानि साफ है कि इससे चुनावों में धांधली रोकने में मदद मिलेगी.

कब से लागू होगा नियम

चुनाव आयोग के अनुसार अब से, निर्वाचक नामावली प्रत्येक तिमाही में अपडेट की जाएगी. पात्र युवाओं को 18 वर्ष पूरे होने के दिन से अगली तिमाही में रजिस्टर्ड किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) जारी किया जाएगा.

वहीं नया प्रारूप 1 अगस्त, 2022 से लागू होगा. साथ ही पुराने प्रारूपों में प्राप्त सभी आवेदनों (दावे और आपत्तियां) पर कार्रवाई की जाएगी और इनका निस्तारण किया जाएगा तथा ऐसे मामलों में नए प्रारूपों में आवेदन दाखिल करने की जरूरत नहीं है.

जरूरी डॉक्युमेंट्स

अगर आप ऑनलाइन वोटर आईडी के रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं तो आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए. इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से किसी भी एक की स्कैन कॉपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत होती है. वोटर आईडी बनवाने के लिए कोई फीस नहीं देनी होती है.

तो चुनाव को लेकर युवाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिलता है. वैसे भी कहा जाता है कि देश की कमान नौजवानों के ही हाथों में होती है. ऐसे में चुनाव के वक्त उन लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है जो पहली बार वोट डाल रहे होते हैं. ऐसे में अब उन्हें 18 साल के होते ही वोटिंग का अधिकार मिल जाएगा.