लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी और सहायक शोध अधिकारियों (सांख्यिकी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. दोनों विभागों में कुल 904 पदों पर भर्तियां होगी. इच्छुक उम्मीदवार upppsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएसएससी द्वारा जारी अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) के 623 और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 281 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर, 2019 है. उम्मीदवारों के पास गणित, गणितीय सांख्यिकी, कॉमर्स, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में पीजी डिग्री होनी जरुरी है. अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें. इससे संबंधित और अधिक जानकारी यहां क्लिक करके प्राप्त कर सकते है.
जनरल और अन्य उम्मीदवारों को 185 रुपये, जबकि SC/ST उम्मीदवारों को 95 रुपये बतौर फीस ऑनलाइन ही भरनी पड़ेगी. इसके तहत महानिदेशक परिवार कल्याण, मुख्य अभियंता लघु सिंचाई, महानिदेशक संस्थागत वित्त, बीमा और वाह्य सहायतित परियोजना में सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) के तौर पर पोस्टिंग होगी. जबकि निदेशक अर्थ एवं संख्या प्रभाग, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, निदेशक मत्स्य, महानिदेशक पर्यटन विभाग, आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता और अपर निदेशक राष्ट्रीय बचत उत्तर प्रदेश लखनऊ में बतौर सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के तौर पर पोस्टिंग होगी.