
सीतापुर (उत्तर प्रदेश), 30 जनवरी : बलात्कार के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उस समय वह मीडिया से बात कर रहे थे और कहा था कि वह आत्मसमर्पण करने वाले हैं.
सीतापुर लोकसभा सीट से सांसद राठौड़ लोहार बाग स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए वह आत्मसमर्पण करेंगे. इसी दौरान सीतापुर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी कांग्रेस सांसद को पुलिस अदालत में पेश कर सकती है. यह भी पढ़ें : ‘यमुना में जहर’ बयान पर जेपी नड्डा का जवाब, ‘8,500 करोड़ केंद्र ने दिए फिर भी सार्थक काम नहीं हुआ’
उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को राकेश राठौड़ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सांसद के वकील के अनुरोध पर अदालत ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए दो सप्ताह का समय दिया था. बट्सगंज की एक महिला ने कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. निचली अदालत मm/wp-content/uploads/2024/03/23-1-185x104.jpg#in-medium#185#104" alt="BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" title="BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर