UP Police Exam Date: तैयार हो जाइए! यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख तय, 17-18 फरवरी को एग्जाम, जानें कब मिलेगा एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में सबसे बड़े भर्ती अभियान की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. राज्य में कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी.
UP Police Constable Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में सबसे बड़े भर्ती अभियान की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. राज्य में कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. 60,244 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए यह परीक्षा दो दिनों में 4 पालियों में आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा तिथि का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है.
यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं का उत्साह इस बात से समझा जा सकता है कि इस परीक्षा के लिए 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इससे अनुमान लगा सकते हैं कि प्रशासन के लिए इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन करवाना आसान नहीं होगा.
आवेदन करने वाले 50 लाख अभ्यर्थियों में करीब 15 लाख महिलाएं हैं. आवेदन की रिकॉर्ड तोड़ संख्या से स्पष्ट है कि चयन आसान नहीं होगा. तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा. पुरुष अभ्यर्थियों में एक पद के लिए 83 दावेदार हैं, जबकि महिलाओं में एक पद पर 125 उम्मीदवार दावेदारी करेंगी.
एडमिट कार्ड भी फरवरी माह के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता, जिसके बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न थे. कुल 150 प्रश्न होंगे. गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी. एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा.
फिजकल टेस्ट - लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी.