UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में हो रही हैं बंपर भर्ती, uppbpb.gov.in पर करें अप्लाई- ये रहीं डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी नोटिफिकेश के अनुसार, रेडियो संवर्ग में "हेड ऑपरेटर्स" और "हेड ऑपरेटर्स (मैकेनिक)" के 936 पद रिक्त हैं. भारत में नौकरी चाहने वालों के लिए पर्मानेंट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स पहली पसंद : रिपोर्ट.
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियनमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर साइंस / आईटी या मैकेनिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें अप्लाई
- यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
- रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉग इन करें.
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
- फॉर्म जमा करें.
- भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंटआउट लें.
यूपी पुलिस भर्ती 2022- इन पदों पर होगी भर्ती:
हेड ऑपरेटर्स
हेड ऑपरेटर्स (मैकेनिक)
यूपी पुलिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क:
इसके लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
आवेदक ध्यान दें कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट और जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.