Meerut Shocker: यूपी के मेरठ में 200 रुपये के लिए युवक की हत्या, सदमे में आकर 70  वर्षीय बुजुर्ग पिता ने भी तोड़ा दम
(Photo Credits Twitter)

Meerut Shocker: उत्तर प्रदेश के मेरठ के भावरपुर थाना क्षेत्र के जय भीम नगर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां 9 जनवरी को 200 रुपये के विवाद में चार लोगों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को ईंट-पत्थर और लाठियों से पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में व्यक्ति को मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Meerut Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां करीब 18 दिन तक चले इलाज के बाद व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. दुख की बात है कि बेटे की सदमा बर्दाश्त न कर पाने पर 70 वर्षीय बीमार पिता ने बेटे की मौत के दो दिन बाद 20 जनवरी को उनका भी निधन हो गया. यह भी पढ़े: Meerut Shocker: आखिर पकड़ा गया मेरठ का थप्पड़बाज स्कूटी चालक, राह चलते लोगों को मारता था तमाचा, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची

मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम होशियार सिंह वाल्मीकी था. वह मजदूरी का काम करता था. मृतक के भाई अमित वाल्मीकी ने घटना को लेकर बताया कि उसका भाई अपने पड़ोसी विकास कुमार से 500 रुपये उधार लिए थे, जिनमें से 300 रुपये उसने चुका दिए थे."विकास और उसके साथियों ने मेरे भाई को घर से बुलाया और खाली प्लॉट में 200 रुपये न लौटाने पर उसकी पिटाई की, मेरे भाई को सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं और उसकी सोमवार को मृत्यु हो गई, पिता भी भाई की मौत की खबर सुनकर उनका भी देहांत हो गया, हम चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए,

आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज

होशियार सिंह वाल्मीकी की मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और धारा 341 (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज किया है.

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक का नाम विकास कुमार (24) और दूसरे का नाम लाला (23) है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि फरार दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीओ नविना शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है.