यात्रीगण ध्यान दें! नए साल से बदल रहा Indian Railways का यह नियम, यूपी-बिहार के यात्रियों को मिलेगी राहत

अब आप नए साल यानी 2022 (New Year 2022) के पहले दिन से अनारक्षित टिकटों (Unreserved Tickets) से सामान्य डिब्बों में यात्रा कर सकते हैं. रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय रेलवे (Indian Railways) 1 जनवरी 2022 से 20 ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है.

भारतीय रेल (Photo Credits: Twitter)

Indian Railways IRCTC News: अब आप नए साल यानी 2022 (New Year 2022) के पहले दिन से अनारक्षित टिकटों (Unreserved Ticket) से सामान्य डिब्बों में यात्रा कर सकते हैं. रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय रेलवे (Indian Railways) 1 जनवरी 2022 से 20 ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है. इससे पहले रेलवे ने राजस्थान के विभिन्न शहरों से चलने वाली 13 ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी. रेलवे का 2019-20 में 98.36 प्रतिशत परिचालन अनुपात वास्तविक वित्तीय प्रदर्शन को नहीं दर्शाता: कैग

मिली जानकारी के अनुसार, 20 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा की अनुमति मिलने से उत्तर प्रदेश, बिहार का सफर आसान होगा. जबकि उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने जींद, रोहतक, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, मेरठ सिटी, खुर्जा, अलीगढ़, बरेली, नजीबाबाद, कोटद्वार, मुरादाबाद और संभल हातिम सराय के बीच कई अनारक्षित विशेष ट्रेनों (Unreserved Special Trains) की घोषणा की.

इन गाड़ियों में मिलेंगे अनारक्षित टिकट

  1. 15007 वाराणसी शहर से लखनऊ तक (कोच- डी8 और डी9 अनारक्षित रहेंगे)
  2. 15008 लखनऊ से वाराणसी शहर तक (कोच- डी8 और डी9 अनारक्षित रहेंगे)
  3. 15009 गोरखपुर से मैलानी तक (कोच- D6, D7, DL1 और DA2)
  4. 15010 मैलानी से गोरखपुर तक (कोच- D6, D7, DL1 और DA2)
  5. 12531 गोरखपुर से लखनऊ तक (कोच- D12 से D15 तक और DL1)
  6. 12532 लखनऊ से गोरखपुर तक (कोच- D12 से D15 तक और DL1)
  7. 15043 लखनऊ से काठगोदाम तक (कोच- D5, D6, DL1 और DL2)
  8. 15044 काठगोदाम से लखनऊ तक (कोच- D5, D6, DL1 और DL2)
  9. 15053 छपरा से लखनऊ तक (कोच- D7 और D8)
  10. 15054 लखनऊ से छपरा तक (कोच- D7 और D8)
  11. 15069 गोरखपुर से ऐशबाग तक (कोच- D12, D14 और DL1)
  12. 15070 ऐशबाग से गोरखपुर तक (कोच- D12, D14 और DL1)
  13. 15083 छपरा से फर्रुखाबाद तक (कोच- D7 और D8)
  14. 15084 फर्रुखाबाद से छपरा तक (कोच- D7 और D8)
  15. 15103 गोरखपुर से बनारस तक (कोच- D14 और D15)
  16. 15104 बनारस से गोरखपुर तक (कोच- D14 और D15)
  17. 15105 छपरा से नौतनवा तक (कोच- D12 और D13)
  18. 15106 नौतनवा से छपरा तक (कोच- D12 और D13)
  19. 15113 गोमती नगर से छपरा कचेरी तक (कोच- D8 और D9)
  20. 15114 छपरा कचेरी से गोमती नगर तक (कोच- D8 और D9)

उल्लेखनीय है कि लंबी दूरी के साथ कम दूरी की ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट नहीं मिलने के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अनारक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति मिलने से एक जनरल कोच में जितनी सीटें हैं उससे अधिक यात्री सफर कर सकेंगे. फिलहाल लॉकडाउन के बाद एक जून 2020 से सभी ट्रेनों के जनरल कोचों (टू एस) में आरक्षित टिकट अनिवार्य किया गया है. जबकि पैसेंजर ट्रेनों में ही जनरल टिकट देने की अनुमति है.

Share Now

\