उत्तर प्रदेश: ताज सिटी में COVID-19 टीकाकरण के लिए आज होगा ड्राई रन, रिकवरी दर 96.72 फीसदी
ताज सिटी आगरा में मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन करने के लिए तैयारी कर ली गई है. साथ ही एक और राहत की बात ये भी है कि जिले में पिछले 24 घंटों में केवल 9 मामले सामने आए हैं. शहर में कुल 10,295 मामले और 170 मौतें दर्ज हो चुकी हैं.
आगरा, 5 जनवरी: ताज सिटी आगरा में मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन करने के लिए तैयारी कर ली गई है. साथ ही एक और राहत की बात ये भी है कि जिले में पिछले 24 घंटों में केवल 9 मामले सामने आए हैं. शहर में कुल 10,295 मामले और 170 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. फिलहाल यहां 145 सक्रिय मामले हैं. अब तक यहां कुल 4,40,707 नमूनों के परीक्षण हो चुके हैं. वहीं रिकवरी दर 96.72 फीसदी है.
अब यहां टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया के परीक्षण के लिए ड्राई रन के लिए सारी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं. इसके लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 3 ग्रामीण और 3 शहरी क्षेत्रों में. अधिकारियों ने कहा है कि पूरी कवायद पर सावधानीपूर्वक नजर रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Dry Run for COVID19 Vaccine in all States: आज से सभी राज्यों में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन शुरू
जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह ने कहा कि लोगों को सावधान रहना चाहिए और ईमानदारी से सभी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए, ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके. पिछले एक हफ्ते से यहां दैनिक मामलों की संख्या घट रही है, जो कि खासी राहत की बात है.