Secure Your EPFO Benefits: ELI स्कीम का लाभ उठाने के लिए UAN और आधार को लिंक करना जरूरी, 15 जनवरी है आखिरी तारीख; जानें कैसे पूरी करें प्रक्रिया

सरकार की एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना के तहत लाभ पाने के लिए यह जरूरी है कि कर्मचारी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), आधार और बैंक खाते से लिंक कर लें.

Secure Your EPFO Benefits: सरकार की एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना के तहत लाभ पाने के लिए यह जरूरी है कि कर्मचारी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), आधार और बैंक खाते से लिंक कर लें. यह प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूरी करनी होगी. ऐसा न करने पर योजना के तहत मिलने वाले लाभ में देरी हो सकती है या आप इसके लिए अयोग्य हो सकते हैं.

EPFO ने 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए कहा, "ELI योजना का लाभ पाने के लिए आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. यह एक रोजगार-केंद्रित योजना है, जिसका उद्देश्य देश में नौकरी के अवसर बढ़ाना है. इसे समय पर पूरा करें, ताकि आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सके."

ये भी पढें: 8th Pay Commission: लेबर यूनियनों ने बजट में EPFO पेंशन 5,000 रुपये करने, आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की

UAN क्या है और क्यों है जरूरी?

UAN का एक्टिवेशन बेहद जरूरी है. यह यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आपको EPFO की सभी सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाता है, जैसे कि EPF बैलेंस चेक करना, EPF निकालना, और संपर्क जानकारी अपडेट करना. इसके अलावा, आधार का मोबाइल नंबर से लिंक होना भी जरूरी है, ताकि EPF फंड सीधे संबंधित बैंक खाते में ट्रांसफर हो सके.

ELI योजना क्या है?

ELI योजना की शुरुआत 2023-24 के बजट में हुई थी. इसका उद्देश्य दो साल में 2 करोड़ नौकरियां पैदा करना है. इस योजना के तहत तीन प्रकार की स्कीम शामिल हैं:

ये भी पढें: EPFO पर बड़ा अपडेट! जून में लॉन्च होगा नया सॉफ्टवेयर, कर्मचारियों को मिलेगा ATM कार्ड

कैसे करें UAN लिंक?

अब आप UAN और पासवर्ड के जरिए EPFO पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं. अगर आपके पास UAN नहीं है, तो इसे अपने नियोक्ता से प्राप्त करें. समय पर प्रक्रिया पूरी करें और ELI योजना के लाभ का फायदा उठाएं.

Share Now

\