IRCTC: तत्काल टिकट की कंफर्म बुकिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स
तत्काल टिकट बुक करने के लिए इन्टरनेट की स्पीड बहुत जरुरी है
रेल में सफर करना बाकी साधनों से सस्ता विकल्प है. ये सफर सड़क की यात्रा के मुकाबले आरामदायक होता है. मगर अक्सर रिजर्वेशन फुल होता है और तत्काल में टिकट लेना पड़ता है. इमरजेंसी के दौरान भी तत्काल टिकट ही ऑप्शन होता है.
वैसे तत्काल टिकट सफलतापूर्वक बुक करना कोई आसन काम नहीं है. यह सारा खेल चंद मिनट या कहें तो चंद सेकंड का होता है. तत्काल टिकट बहुत तेजी से फुल हो जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनसे आप ज्यादा आासानी से तत्काल रेल टिकट ऑनलाइन बुक कर पाएंगे. तत्काल में एसी के लिए टिकट की बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है. स्लीपर के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय सुबह 11 बजे से है.
कंफर्म तत्काल टिकट बुक करने के टिप्स
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपका IRCTC पर अकाउंट होना बेहद जरुरी है. यह बेहद आसानी से खुल जाता है. सिर्फ आपको IRCTC की वेबसाइट पर साइनअप करना होता हैं.
नोटपैड पर भरे डिटेल:
तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपका तेज होना बहुत जरुरी हैं. साईट पर डिटेल भरने से पहले आप उसे नोटपैड पर भरले ताकि जब तत्काल टिकट बुक करने का वक्त शुरू हो तो आप उसे आसानी से पेस्ट कर सकते हैं. वैसे आईआरसीटीसी की साइट पर पैसेंजर लिस्ट सेव करके रखने का ऑपशन भी उपलब्ध है. मास्टर लिस्ट में अधिकतम 20 यात्रियों का डेटा स्टोर कर सकते हैं.
कुछ समय पहले करें लॉग इन:
IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल बुकिंग शुरू होने से कुछ वक्त पहले लोग इन करें. कैप्चा कोड पहली बार में सही भरें. यह आप आईआरसीटीसी की साइट पर लॉगिन करते ही साइट के मेन नेविगेशन बार में देख सकते हैं. वहां आप सफ़र की डिटेल भरें.
सफर की जानकारी देने के बाद आपको ट्रेनों के सुझाव दिए जाएंगे. आपको ट्रेन की लिस्ट के ऊपर जनरल, प्रीमियम तत्काल, लेडीज़ और तत्काल का रेडियो बटन नजर आएगा. तत्काल पर क्लिक करें, इसके बाद जिस ट्रेन में सफर करना है उसपर क्लिक करें.
पैसेंजर डिटेल भरें:
पैसेंजर डिटेल का पेज खुलते ही उसमे नोटपैड पर लिखी डिटेल कॉपी कर पेस्ट करें. इसके आलावा अगर आपने मास्टर लिस्ट में डिटेल सेव की है तो बॉर्डर लाइन पर Select From Your master List का बटन दिखेगा. इस पर क्लिक करें और जिन पैसेंजर का टिकट बुक करना है उनका नाम चुनें.
पेमेंट डिटेल:
सब डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट करने के लिए किसी भी तरीके को अपनाएं. साईट पर क्रेडिट कार्ड. डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या आईआरसीटीसी वॉलेट के ऑप्शन उपलब्ध हैं.
डेबिट/क्रेडिट कार्ड अपने हाथ में रखें:
जब पेमेंट करें तो डेबिट, क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं तो कार्ड सामने रखें और सारी डिटेल्स जल्दी से भर डालें. इसके बाद पेमेंट करें.
हाई स्पीड इन्टरनेट:
तत्काल टिकट बुक करने के लिए इन्टरनेट की स्पीड बहुत जरुरी है. यदि आपके इन्टरने की स्पीड स्लो है तो आपको तत्काल टिकट बुक करने में दिक्कत हो सकती है. इसके आलावा जिस वक्त आप तत्काल टिकट बुक कर रहे हो उस समय सोशल साइट या अन्य साइट न खोले.