PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी ''फार्मर रजिस्ट्री'' पूरी कर ली है. शासन ने 31 दिसंबर तक फार्मर रजिस्ट्री कराने की समय सीमा तय की है. इसके लिए आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और खतौनी जरूरी दस्तावेज हैं. अगर आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो परिवार के किसी सदस्य का नंबर इस्तेमाल किया जा सकता है. किसान अपनी रजिस्ट्री ''एग्रीस्टैक पोर्टल (agristack.gov.in)'' या फार्मर रजिस्ट्री यूपी ऐप'' के जरिए कर सकते हैं.
इसके अलावा किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर यह प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सकती है. कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग भी इस प्रक्रिया में किसानों की मदद कर रहे हैं.
19वीं किस्त कब आएगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को अब तक कुल 18 किस्तें मिल चुकी हैं, और अगली बारी 19वीं किस्त की है. योजना की हर किस्त 4 महीने के अंतराल पर आती है. 18वीं किस्त अक्तूबर में जारी हुई थी. इस हिसाब से 19वीं किस्त जनवरी में आने की संभावना है. हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
जल्द निपटाएं ये जरूरी काम
अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और चाहते हैं कि आपकी अगली किस्त आपके खाते में आए, तो आपको कुछ जरूरी काम समय पर पूरे करने होंगे.
- ई-केवाईसी: पीएम किसान योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को अपनी ई-केवाईसी पूरी करनी होती है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है.
- लैंड वेरिफिकेशन: योजना के तहत भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य है. बिना भू-सत्यापन के आपकी अगली किस्त जारी नहीं होगी. यह काम भी आप नजदीकी सीएससी सेंटर या पंचायत भवन में जाकर पूरा करवा सकते हैं.
- DBT विकल्प एक्टिव करें: अगर आपके बैंक खाते में डीबीटी का विकल्प सक्रिय नहीं है, तो इसे तुरंत ऑन करवाएं. डीबीटी ऑन न होने की स्थिति में आपकी किस्त अटक सकती है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी 19वीं किस्त समय पर खाते में पहुंच जाए, तो इन सभी जरूरी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करें. किसान भाइयों से अपील है कि अधिक जानकारी के लिए अपनी तहसील या कृषि कार्यालय से संपर्क करें.