Cyclone Alert: पूर्वी भारत में तबाही मचा सकता है सबट्रॉपिकल साइक्लोन, 22 से 26 मार्च के बीच तेज आंधी और भारी बारिश की आशंका; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

एक बड़े सबट्रॉपिकल साइक्लोन के कारण 22 से 26 मार्च के बीच पूर्वी भारत में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में तेज आंधी और बारिश ला सकता है.

Photo- @pkusrain/X

Cyclone Alert: एक बड़े सबट्रॉपिकल साइक्लोन के कारण 22 से 26 मार्च के बीच पूर्वी भारत में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में तेज आंधी और बारिश ला सकता है. इसके अलावा, केरल, दक्षिण कर्नाटक और तमिलनाडु में भी इसका असर देखने को मिलेगा. तूफान के चलते कई इलाकों में बिजली गिरने, पेड़ उखड़ने और फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. प्रशासन भी अलर्ट पर है और प्रभावित इलाकों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

ये भी पढें: Weather Forecast: होली पर दिल्ली में बारिश, वीकेंड पर जारी रह सकती हैं बौछारें; पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

पूर्वी भारत में तबाही मचा सकता है सबट्रॉपिकल साइक्लोन

क्या है सबट्रॉपिकल साइक्लोन?

यह एक प्रकार का तूफान होता है, जो ट्रॉपिकल और एक्सट्राट्रॉपिकल सिस्टम के बीच आता है. इसमें तेज हवाएं, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना होती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि इस साइक्लोन के चलते पूर्वी भारत के कई इलाकों में अचानक मौसम खराब हो सकता है.

कैसे बरतें सावधानी?

फिलहाल, मौसम विभाग लगातार इस साइक्लोन पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे की चेतावनी जारी करेगा. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक मौसम एजेंसियों की सूचना पर ध्यान दें और किसी भी अफवाह से बचें.

Share Now

\