Home Loan Offer: स्वतंत्रता दिवस पर स्टेट बैंक का घर लेने वालों के लिए खास ऑफर, जानें डिटेल्स
होम लोन (Photo Credits: Twitter)

SBI Home Loan Offer: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस बीच देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की पेशकश की है. इसके तहत एसबीआई (State Bank of India) से होम लोन लेने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. यानी किराए के घर से मुक्ति मिलने के साथ ही अपने घर का सपना भी कम खर्च में पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री योजना के तहत 1 फीसदी ब्याज पर लोन दे रही है सरकार? जानें वायरल मैसेज का सच

एसबीआई (SBI) ने शुक्रवार को होम लोन के लिए नया ऑफर लॉन्च किया. इसके तहत होम लोन लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस (Zee Processing Fee) नहीं देनी पड़ेगी. एसबीआई ने आज ट्वीट किया “इस स्वतंत्रता दिवस पर, होम लोन पर जीरो प्रोसेसिंग शुल्क के साथ अपने सपनों के घर में कदम रखें. अपने सपनों का घर खरीदकर किराए से मुक्ति पाएं.”

एसबीआई अपने महिला ग्राहकों को होम लोन पर 5 बीपीएस (BPS) ब्याज रियायत देता है, जबकि एसबीआई योनो (SBI YONO) यूजर्स भी 5 बीपीएस ब्याज रियायत का लाभ उठा सकते हैं. होम लोन के लिए एसबीआई ने 7208933140 नंबर जारी किया है, जिस पर मात्र मिस्ड कॉल देकर सारी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है.

वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक ने 20,410 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ कमाया जबकि इससे पिछले वित्तीय वर्ष में यह 14,488 करोड़ रुपए रहा था. बीते वित्त वर्ष में बैंक की सकल गैर- निष्पादित राशि (एनपीए) एक साल पहले के 6.15 प्रतिशत से घटकर 4.98 प्रतिशत रह गई. वहीं, वर्ष के दौरान बैंक ने 34,000 करोड़ रुपये के कर्ज को बट्टे खाते में डाला है. वर्तमान में बैंक की 406 शाखायें घाटे में चल रही है.