10वीं पास युवाओं के लिए निकली रेलवे में बंपर भर्ती, जनवरी महीने की इस तारीख से पहले करें आवेदन
भारतीय रेलवे (Photo Credit: PTI)

Southern Railway Recruitment: अगर आप 10वीं पास हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपका ये सपना अब साकार हो सकता है. दरअसल, दक्षिण रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. यहां करीब 853 पदों पर वैकेंसी है और 10वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि दक्षिण रेलवे में नौकरी पाने के लिए आवेदकों को 13 जनवरी 2019 तक आवेदन करना होगा. इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

अगर आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और आवेदन करने की प्रक्रिया.

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 

दक्षिण रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा आईटीआई पाठ्यक्रम या भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

कितनी होनी चाहिए उम्र?

रेलवे ने आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की है. इसके अलावा जो फ्रेशर हैं उनके लिए 22 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि

अगर आप इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए रेलवे ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2019 निर्धारित की है. इच्छुक उम्मीदवार 13/01/2019 को या उससे पहले www.rrcmas.in नामक वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: रेलवे ने निकाली 14,000 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसी, 02-31 जनवरी के बीच किए जा सकेंगे आवेदन

देना होगा आवेदन शुल्क

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान भी करना पड़ेगा. जनरल और ओबीसी कटैगरी वालों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदनकर्ता इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

गौरतलब है कि दक्षिण रेलवे द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन आवश्यक योग्यता प्राप्त अंकों के संबंध में तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा और उन्हें तमिलनाडु के त्रिची में नौकरी दी जाएगी.