SBI खाताधारको के लिए गुड न्यूज, एफडी करवाने से पहले एकबार जरुर पढ़े
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने खाताधारको के लिए एक खास ऑफर का ऐलान किया है. एसबीआई की नई स्कीम से ग्राहकों को अच्छा फायदा हो सकता है.
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने खाताधारको के लिए एक खास ऑफर का ऐलान किया है. एसबीआई की नई स्कीम से ग्राहकों को अच्छा फायदा हो सकता है. इस स्कीम के तहत अब फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को बिना तोड़े ही जितने चाहे पैसे उसमे से निकाल सकते हैं और बाकी बचे पैसों पर सामान्य ब्याज मिलता रहेगा.
एसबीआई ने अपनी नई स्कीम का नाम मल्टी ऑप्शन डिपाजिट रखा है. इस स्कीम के तहत जब आप एफडी करवाएंगे तो आगे चलकर पैसे कभी भी निकाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि पैसे 1000 के मल्टीपल में ही निकलेगा. इस एफडी को खोलने के लिए कम से कम 10,000 रुपये देने होंगे.
इससे आप जरूरत के समय बीना एफडी तोड़े ही पैसे निकाल सकते हैं. इस तरह आपकी एफडी भी बची रहेगी और बाकी रकम पर ब्याज भी मिलता रहेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि आप पैसे एटीएम से भी निकाल सकते हैं.
इससे पहले एसबीआई ने ब्याज दरों में भी बढ़ोत्तरी की है. अब एक-दो साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.25% ज्यादा ब्याज मिलेगा. इससे अब सीनियर सिटीजंस को एफडी पर 7.15% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि आम लोगों के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 6.90% कर दी है. नई दरें 28 मई से लागू हो गई हैं.
एसबीआई को वित्त वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में 7,718 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं, ब्याज आय 5.2 फीसदी घटकर 19,974 करोड़ रुपये हो गई थी. चौथी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए (फंसे हुए कर्जे) 1.99 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये रहा. हालांकि, बैंक की कुल आय बढ़कर 68,436.06 करोड़ रुपये हो गई है. वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में बैंक का घाटा 2,416 करोड़ रुपये रहा था.