SBI ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर, जल्द ही किसी काम का नहीं रहेगा आपका ATM कार्ड!

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल, देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई प्लास्टिक के डेबिट कार्ड को खत्म करने की योजना पर काम कर रहा है. एसबीआई की योजना अगर सफलीभूत होती है तो जल्द ही हर जगह दिखने वाले प्लास्टिक के डेबिट कार्ड अतीत की बात होंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल, देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई प्लास्टिक के डेबिट कार्ड (Debit Card) को खत्म करने की योजना पर काम कर रहा है. एसबीआई की योजना अगर सफलीभूत होती है तो जल्द ही हर जगह दिखने वाले प्लास्टिक के डेबिट कार्ड अतीत की बात होंगे. एसबीआई इसकी जगह पर अधिक डिजिटल भुगतान (Digital Payment) प्रणाली लाने की दिशा में काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसबीआई का लक्ष्य है कि 18 महीने बाद सभी ATM कार्ड को बंद कर दिया जाए.

स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, '..हमारी डेबिट कार्ड को प्रचलन से बाहर करने की योजना है. हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमें उन्हें समाप्त कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड और तीन करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं. रजनीश कुमार ने कहा कि डिजिटल समाधान पेश करने वाले उसके ‘योनो’ मंच की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका होगी. यह भी पढ़ें- SBI ने अपनों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, आईएमपीएस-एनईएफटी और आरटीजीएस पर लगने वाला चार्ज हटाया

रजनीश कुमार ने कहा कि योनो मंच के जरिए एटीएम मशीनों से नकदी की निकासी या दुकानों से सामान की खरीदी की जा सकती है. उल्लेखनीय है कि एसबीआई ने इसी साल मार्च में 'योनो कैश' सेवा शुरू की थी, जो ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड पैसे निकालने की सुविधा देता है.

भाषा इनपुट

Share Now

\