Sarkari Naukri: इंडियन रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकली है इतनी वेकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

भारतीय रेलवें में युवाओं के लिए नौकरी पाने का बड़ा मौका आया है. रेलवे की रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है.

भारतीय रेलवे (Photo Credit: Facebook)

Sarkari Naukri / Indian Railways RRB Recruitment 2019: भारतीय रेलवें में युवाओं के लिए नौकरी पाने का बड़ा मौका आया है. रेलवे की रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 जनवरी 2020 तक ser.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) में सी-लेवल (C-Level Posts) के लिए कुल रिक्त 26 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया शनिवार (14 दिसंबर) से शुरू हो चुकी है. सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष (1 जनवरी, 2020 तक) से ज्यादा नहीं होनो चाहिए. 7th Pay Commission: रेल कर्मचारियों के लिए साल 2019 रहा बेमिसाल, सैलरी में हुआ तेजी से इजाफा

पदों का विवरण कुछ इस प्रकार हैं- एथलेटिक्स (2 पद), बैडमिंटन (4 पद), बास्केटबॉल (4 पद), मुक्केबाजी (3 पद), क्रिकेट (4 पद), हैंडबॉल (3 पद), हॉकी (3 पद), कबड्डी (1 पद), खो-खो (1 पद), वोले बॉल (1 पद).

उम्मीदवारों को पदों के लिए आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है. उस विशिष्ट खेल क्षेत्र में कम से कम राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है. उम्मीदवारों को पात्रता की पुष्टी के लिए ट्रायल राउंड में उपस्थित होना पड़ेगा. जिसमें 25 या उससे कम अंक प्राप्त करने वाले को अनफिट माना जाएगा.

Share Now

\