RRB Recruitment 2018: क्वालिफाई परीक्षा में इतने अंक पाने पर नौकरी होगी पक्की
भारतीय रेलवे (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली: अगर आप रेलवे के रिक्त 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है. दरअसल रेलवे ने आगामी नौ अगस्त को होनेवाली असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप सी की परीक्षाओं के जरिए असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26,502 पदों पर भर्तियां होंगी. ग्रुप सी के लिए करीब 47.56 लाख लोगों ने आवेदन किए थे. आरआरबी के मुताबिक 62 हजार भर्तियां ग्रुप डी के लिए होगी.

रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों के लिए होने वाली परीक्षा का पैटर्न भी समझाया है. दोनों पदों के लिए फर्स्ट-स्टेज एग्जामिनेशन 9 अगस्त 2018 को होगा. रेलवे की नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए परीक्षा 1 घंटे की होगी. इसमें कुल 75 सवाल होंगे. इसमें 20 सवाल गणित, 25 सवाल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, 20 सवाल जनरल साइंस और 10 सवाल जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर पूछे जाएंगे.

रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है. रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत असिस्टेंट लोको पायलट, सहायक स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ), गैंगमैन, ट्रैकमैन और प्वांइटमैन आदि पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले थे. RRB Recruitment 2018: रेलवें भर्ती परीक्षा की प्रैक्टिस के लिए ऐसे दें मॉक टेस्ट, जानें कितने तैयार है आप