नई दिल्ली. रेलवे के पैरामेडिकल पदों (Paramedical Categories) की भर्ती के लिए आरआरबी (RRB) की तरफ से आज कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा शुरू कराई जा रही है. इस भर्ती के लिए पहले चक्र की परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक तीन शिफ्ट में कराई जानी है. बताना चाहते है कि पहले दिन चार शहर कानपुर (Kanpur), आगरा (Agra), ग्वालियर और देहरादून में आरआरबी (RRB) परीक्षा कराई जाएगी. इसके साथ ही बाकी 20 और 21 को प्रयागराज, कानपुर, आगरा, ग्वालियर और देहरादून में तीन पालियों में भर्ती परीक्षा होगी.
ज्ञात हो कि रेलवे स्टाफ नर्स, डाइटीशिएन, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, आप्टोमेट्रीस्ट और रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती करेगा. इसके लिए 107 शहरों में 345 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह भी पढ़े-RRB Recruitment 2018: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 446 पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
#Railways to conduct recruitment drive for paramedical categories https://t.co/QpWqI1nsEv pic.twitter.com/2xDVj0VWT3
— Doordarshan News (@DDNewsLive) July 19, 2019
बता दें कि 4.39 लाख से अधिक कैंडिडेट परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें 62% महिला कैंडिडेट हैं. 50 प्रतिशत से अधिक कैंडिडेट ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के पद के लिए फॉर्म भरा हैं. जानकारी के अनुसार रेलवे (Indian Railway) में ये पहली भर्ती है जिसमें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया जाएगा. कुल पदों के 10% पर ईडब्लूएस आरक्षण लागू होगा. 4654 ईडब्लूएस कैंडिडेट शामिल होंगे.
कम्प्यूटर आधारित 90 मिनट के प्रश्न पत्र 15 भाषाओं में उपलब्ध होंगे. वही सबसे अधिक 64,596 परीक्षार्थी यूपी (Uttar Pradesh) से हैं. राजस्थान (Rajasthan) के 62,772, महाराष्ट्र (Maharashtra) के 38,097, केरल के 35,496 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके साथ ही इस परीक्षा में 28 ट्रान्सजेंडर कैंडिडेट भी शामिल है.