
RRB Group D Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का इंतजार कर रहे युवाकों के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती (RRB CEN No. 08/2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी के तहत भारतीय रेलवे ग्रु प डी 32,438 पदों पर भर्ती करने जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कल यानी 23 जनवरी को आरआरबी की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तैर्ख 22 फरवरी 2025 हैं.
ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्र
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी. यह भी पढ़े: Indian Oil Recruitment 2025: बिना परीक्षा दिए मिलेगी इंडियन ऑइल में नौकरी, 200 पदों के लिए होगी भर्ती, जानें डिटेल्स
इन पदों के लिए आवेदन
भारतीय रेलवे जिन पदों के लिए भर्ती करने जा रही है. उसमें ग्रुप डी लेवल-1 के तहत प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट ब्रिज, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट लोको शेड जैसे पदों पर भर्तियां होंगी.
- RRB ग्रुप डी नोटिफिकेशन जारी तिथि: 22 जनवरी
- RRB ग्रुप डी ऑनलाइन आवेदन लिंक: 23 जनवरी से 22 फरवरी
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (22.02.2025 को 23:59 बजे तक): 23 से 24 फरवरी
- आवेदन पत्र में सुधार के लिए संशोधन विंडो तिथि एवं समय (संशोधन शुल्क के साथ): 25 फरवरी से 06 मार्च
एजुकेशन योग्यता
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना होने के साथ आईटीआई भी किया होना चाहिए. 10वीं पास होने के साथ आईटीआई करने वाले उम्मीदवार हेई इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें.
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें.
उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन
भारतीय रेलवे ने आवेदन करने वाले उम्मीवारों के लिए हेल्पलाइन के साथ हीईमेल जारी किए हैं. आवेदन से जुड़े संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए संपर्क विवरणों पर संपर्क कर सकते हैं. (सभी कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक)
ईमेल: rrb.help@csc.gov.in फोन: 0172-565-3333 और 9592001188